Advertisement
माओवादियों की ईंट से ईंट बजा देंगे : सीएम
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रविवार को कहा कि माओवादी अपने मंसूबे को साफ करें और गरीब बच्चों का भविष्य बिगाड़ना बंद करें. माओवादी कानून को चुनौती देंगे, तो सरकार ईंट-से-ईंट बजा कर रख देगी. श्री दास लिट्टीपाड़ा प्रखंड के डुमरिया स्थित सिदो-कान्हो मैदान में आयोजित परिसंपत्ति वितरण समारोह को संबोधित कर रहे […]
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रविवार को कहा कि माओवादी अपने मंसूबे को साफ करें और गरीब बच्चों का भविष्य बिगाड़ना बंद करें. माओवादी कानून को चुनौती देंगे, तो सरकार ईंट-से-ईंट बजा कर रख देगी. श्री दास लिट्टीपाड़ा प्रखंड के डुमरिया स्थित सिदो-कान्हो मैदान में आयोजित परिसंपत्ति वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि जिन युवाओं के हाथ में कलम होनी चाहिए, उन्हें मामूली रकम देकर, प्रलोभन में फंसा कर हथियार दिये जा रहे हैं.
माओवादी क्षेत्र का विकास चाहते हैं, तो सरकार के साथ वार्ता कर विकास के एजेंडे पर काम करें.आदर्श प्रखंड बनेगा लिट्टीपाड़ा : मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय नक्शे पर लिट्टीपाड़ा प्रखंड झारखंड का सबसे पिछड़ा प्रखंड है. सरकार ने एक साल के अंदर इसे आदर्श प्रखंड बनाने का संकल्प लिया है. उन्होंने पदाधिकारियों को लिट्टीपाड़ा के विकास का ब्लू प्रिंट बना कर सरकार को देने का निर्देश दिया. कहा कि सरकार ने पंचायत स्तर पर प्रत्येक घरों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने का संकल्प लिया है.
वर्ष 2018 तक पाइपलाइन के माध्यम से यह कार्य पूरा कर लिया जायेगा. वर्तमान में पेयजल समस्या को दूर करने के लिए प्रत्येक जिला को दो-दो करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. मलेरिया से बचाव के लिए प्रत्येक गरीब परिवार को दो-दो मेडिकेटेड मच्छरदानी अगले माह के अंत तक उपलब्ध करायी जायेगी.
समस्या रखने के लिए ऑनलाइन सुविधा
श्री दास ने कहा : आम लोगों की परेशानी दूर करने के लिए प्रत्येक जिला मुख्यालय में जन शिकायत कोषांग खोले जाने की सुविधा की गयी है, जहां लोग ऑनलाइन अपनी समस्याएं रख सकेंगे. श्री दास ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सरकार निवेश करने को तैयार है. अज्ञानता व अशिक्षा के कारण ही विकास में रुकावट आती है.
लिट्टीपाड़ा की सभा में बोले
अफसर घूस मांगे, तो सीधे फोन करें : मुख्यमंत्री ने कहा : भ्रष्टाचार मुक्त झारखंड बनाना सरकार की पहली प्राथमिकता है. आम लोगों के बीच सीएम हाउस का सरकारी फोन नंबर 181 जारी करते हुए श्री दास ने कहा कि कोई अधिकारी घूस मांगता हो, तो इस नंबर पर सीधे शिकायत करें. तुरंत कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement