10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”ए ब्यूटीफुल माइंड” गणितज्ञ जॉन नैश की कार हादसे में मौत, VIDEO

न्यूयार्क : गणित की दुनिया के जीनियस नोबेल पुरस्कार विजेता महान अमेरिकी गणितज्ञ और हालीवुड फिल्म ‘ए ब्यूटीफुल माइंड’ की कहानी की प्रेरणा बनने वाले जॉन फोर्ब्स नैश जूनियर और उनकी पत्नी ऐलिसिया की न्यूजर्सी में एक कार दुर्घटना में मौत हो गयी. नैश के जीवन को हालीवुड फिल्म ‘ए ब्यूटीफुल माइंड’ में बेहद खूबसूरती […]

न्यूयार्क : गणित की दुनिया के जीनियस नोबेल पुरस्कार विजेता महान अमेरिकी गणितज्ञ और हालीवुड फिल्म ‘ए ब्यूटीफुल माइंड’ की कहानी की प्रेरणा बनने वाले जॉन फोर्ब्स नैश जूनियर और उनकी पत्नी ऐलिसिया की न्यूजर्सी में एक कार दुर्घटना में मौत हो गयी. नैश के जीवन को हालीवुड फिल्म ‘ए ब्यूटीफुल माइंड’ में बेहद खूबसूरती के साथ दिखाया गया है. सिजोफ्रेनिया बीमारी से उनके संघर्ष को इस फिल्म की कथा वस्तु में ढाला गया था और नैश के चरित्र को हालीवुड अभिनेता रसेल क्रो ने जीवंत किया था.

प्रिंसीटन टाउनशिप में रहने वाले 86 वर्षीय नैश और उनकी 82 वर्षीय पत्नी ऐलिसिया कल एक टैक्सी से कहीं जा रहे थे कि उसी समय यह हादसा हुआ. नैश के साथ इस सप्ताह के शुरुआत में नार्वे में एक पुरस्कार ग्रहण करने वाले उनके सहकर्मी ने बताया कि यह जोडा कल ही लौटा था और हवाई अड्डे से उन्होंने घर जाने के लिए टैक्सी की थी. रसेल क्रो ने ट्विट किया, ‘सदमे में हूं. शानदार जोडी.

ब्यूटीफुल माइंड्स, ब्यूटीफुल हार्ट्स.’ विलक्षण प्रतिभा और महान विद्वान के तौर पर जाने जाने वाले नैश कई सालों तक प्रिंसटन यूनिवर्सिटी के साथ जुडे रहे और हाल ही में वह यहां वरिष्ठ शोध गणितज्ञ के रूप में काम कर रहे थे. उन्हें ‘गेम थ्योरी’ में काम करने के लिए 1994 में अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था जो मानवीय प्रतिद्वंद्विता के गति विज्ञान के रहस्यों पर रोशनी डालती है.

कुछ ही दिन पहले नैश और न्यूयार्क यूनिवर्सिटी के गणितज्ञ लुइस नीरेनबर्ग को ‘नानलीनियर डिफरेंशियल इक्वेशन (पीडीइ) और ज्योमेट्रिक विश्लेषण में इसके प्रयोग में उनके योगदान के लिए नार्वे का प्रतिष्ठित ऐबेल प्राइज प्रदान किया गया था. नीरेनबर्ग ने बताया कि टैक्सी में सवार होने से पूर्व उन्होंने करीब एक घंटे तक नेवार्क हवाई अड्डे पर नैश दंपत्ति से बातचीत की थी. उन्होंने कहा कि नैश सही मायने में एक महान गणितज्ञ और जीनियस थे.

प्रिंसटन यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष क्रिस्टोफर ऐसग्रुबर ने कहा कि नैश दंपत्ति यूनिवर्सिटी समुदाय के विशेष सदस्य थे. उन्होंने एक बयान में कहा, ‘जॉन की शानदार उपलब्धियों ने गणितज्ञों, अर्थशास्त्रियों और वैज्ञानिकों की कई पीढियों को प्रेरित किया जो उनके गेम थ्योरी के कार्य से प्रभावित थे. ऐलिसिया के साथ उनके जीवन की कहानी ने लाखों पाठकों और फिल्म प्रेमियों को रोमांचित किया.’ नीरेनबर्ग ने नैश दंपत्ति की मौत को सदमे में डालने वाला करार दिया.

नैश की पहली पत्नी से उनके बेटे जान डेविड स्टेयर ने कहा कि उन्हें उनकी मौत की सूचना सुबह मिली. यह बेहद परेशान करने वाली खबर है. नोबेल फाउंडेशन की वेबसाइट के लिए लिखी आत्मकथा में नैश ने कहा था कि मतिभ्रम के चलते उन्हें मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलोजी के फैकल्टी सदस्य पद से इस्तीफा देना पडा था. पुलिस सार्जेन्ट ग्रेगोरी विलियम्स ने आज बताया कि नैश और उनकी पत्नी जिस टैक्सी में सवार होकर जा रहे थे वह दुर्घटना का शिकार हो गई.

उन्होंने बताया कि हादसे में दोनों की मौत हो गई. द प्रिंसीटन यूनिवर्सिटी और मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलोजी (एमआइटी) के गणितज्ञ को गेम थ्योरी के लिए जाना जाता है जिसने उन्हें 1994 में नोबेल पुरस्कार दिलाया था. उनके जीवन की कहानी पर आधारित फिल्म ‘ए ब्यूटीफुल माइंड’ को वर्ष 2011 में आस्कर पुरस्कार दिया गया था जिसमें अभिनेता रसेल क्रो ने नैश की भूमिका अदा की थी जो अपनी मानसिक बीमारी से जूझता है.

विलियम्स ने बताया कि यह भीषण हादसा स्थानीय समयानुसार शाम साढे चार बजे न्यूजर्सी में हुआ. टैक्सी चालक द्वारा एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने के दौरान नियंत्रण खो बैठने से दुर्घटना हुई. टैक्सी चालक को विमान से अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उसे गंभीर चोटें नहीं आई हैं. दूसरी कार में सवार एक अन्य यात्री का भी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें