16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइएस ने सीरिया सीमा क्रासिंग के इराकी हिस्से पर भी कब्जा किया

बगदाद : आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट ने सीरिया के साथ एक प्रमुख सीमा क्रासिंग के इराक की ओर के हिस्से पर कब्जा कर लिया और अलग थलग पडे सरकारी बलों को वहां से बाहर निकाल दिया. एक पुलिस कर्नल ने बताया, ‘आइएस ने आज तडके इराक और सीरिया के बीच सीमा पर अल-वालिद चौकी पर […]

बगदाद : आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट ने सीरिया के साथ एक प्रमुख सीमा क्रासिंग के इराक की ओर के हिस्से पर कब्जा कर लिया और अलग थलग पडे सरकारी बलों को वहां से बाहर निकाल दिया. एक पुलिस कर्नल ने बताया, ‘आइएस ने आज तडके इराक और सीरिया के बीच सीमा पर अल-वालिद चौकी पर अपना नियंत्रण कर लिया.

इससे पहले सेना और इराकी सीमा पुलिस को वहां से निकाल दिया गया.’ जिहादियों ने अल-तनफ नाम से जाने जाने वाले सीरिया की तरफ के हिस्से पर तीन दिन पहले ही कब्जा कर लिया था जिसके बाद अनबर प्रांत में सुदूर चौकी पर पहरा दे रहे इराकी बल बहुत कमजोर स्थिति में आ गये.

इससे एक हफ्ते पहले आइएस ने इराक के रमादी शहर और इसके कुछ दिन बाद सीरिया के प्राचीन शहर पालमायरा पर कब्जा कर लिया था. यह पिछले करीब एक साल में आतंकी समूह को मिली दो सबसे महत्वपूर्ण सैन्य जीत हैं. अनबर सीमा आयोग की प्रमुख सौद जसेम ने कहा, ‘सुरक्षा बलों को कोई सैन्य सहयोग नहीं मिला और सीमा क्रासिंग की हिफाजत के लिए उनमें से ज्यादा मौजूद नहीं थे.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें