13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव बाद होगा करिश्मा: मांझी

संवाददाता, जहानाबादहमारा अभी किसी भी पार्टी से गंठबंधन नहीं हुआ है और ना ही कोई प्रस्ताव आया है. हम गंठबंधन की प्रतीक्षा में भी नहीं हैं. हम खुद सांगठनिक ढांचा तैयार कर रहे हैं. हमारा उद्देश्य विधानसभा चुनाव की 243 सीटों पर चुनाव लड़ना है और मैं दावे के साथ कह रहा हूं की चुनाव […]

संवाददाता, जहानाबादहमारा अभी किसी भी पार्टी से गंठबंधन नहीं हुआ है और ना ही कोई प्रस्ताव आया है. हम गंठबंधन की प्रतीक्षा में भी नहीं हैं. हम खुद सांगठनिक ढांचा तैयार कर रहे हैं. हमारा उद्देश्य विधानसभा चुनाव की 243 सीटों पर चुनाव लड़ना है और मैं दावे के साथ कह रहा हूं की चुनाव बाद करिश्मा होगा. हमारे काम में पारदर्शिता होती है, चाहे वो राजनीति ही क्यों न हो. उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने प्रेस वार्ता के दौरान परिसदन में कहीं. इससे पहले वे अपने क्षेत्र के टेहटा बाजार और इमलिया बाजार का जायजा लेने गये थे, जहां कुछ दिन पूर्व ही लूटकांड के पीडि़त परिजनों से मिलने के बाद परिसदन पहंंुचे थे. हालात पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि विधि-व्यवस्था बिगड़ी है. हम इस संबंध में जिले के एसपी और डीएम से भी मिल कर बात कर रहे हैं कि हालात को काबू में रखें. हम जदयू के सिपाही रहे हैं. हम पार्टी के लिए काम कर रहे थे. एक सवाल के जवाब में कहा कि नीतीश माफी मांगे, मुझे सीएम बनाएं, तभी बात होगी. हम खुद को सशक्त करने में लगे हैं. हमारी दो महीने की पार्टी जरूर है, मगर अनुभव लंबा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें