17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरसि रहल छै आगि जिनगी कोना क बचतै

सहरसा नगर: आसमानी तपिश व गरम हवा के थपेड़े ने जमीन पर रहने वाले इनसान सहित जीव-जंतु तक को परेशानी में डाल दिया है. रोजी-रोटी की जुगाड़ में घरों से निकलते लोग एहतियात अपनाने के बावजूद पसीने से लथपथ हो रहे हैं. गरमी का आलम यह है कि पंखा व कूलर भी मौसम के रूख […]

सहरसा नगर: आसमानी तपिश व गरम हवा के थपेड़े ने जमीन पर रहने वाले इनसान सहित जीव-जंतु तक को परेशानी में डाल दिया है. रोजी-रोटी की जुगाड़ में घरों से निकलते लोग एहतियात अपनाने के बावजूद पसीने से लथपथ हो रहे हैं. गरमी का आलम यह है कि पंखा व कूलर भी मौसम के रूख को सामान्य करने में अक्षम साबित हो रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार दोपहर पारा 41 डिग्री को पार कर गया है.

शहर के सभी प्रमुख बाजारों में लगन का समय होने के बावजूद वीरानी छायी हुई है. हालांकि मौसम के इस तेवर ने लोगों की सेहत को बिगाड़ना शुरू कर दिया है.

अस्पताल में भीड़ बढ़ी डॉक्टरों के यहां वायरल पीड़ित मरीजों की भीड़ लगी हुई है.
सुबह निकलने की होड़
गरमी व तेज धूप ने लोगों के रूटीन को भी प्रभावित किया है. दूरदराज के क्षेत्र में नौकरी करने जाने वाले लोग समय से पूर्व ही घरों से निकलने लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें