Advertisement
किसान सलाहकारों ने दिया धरना,विरोध
हड़ताल से कृषि विभाग का कार्य बाधित शेखपुरा : शुक्रवार को हड़ताल पर गये किसान सलाहकार शनिवार को जिला कृषि कार्यालय के समक्ष धरना दिया. राज्यव्यापी हड़ताल के तहत अपनी मांगों की पूर्ति को लेकर नारेबाजी भी की. जिले में कार्यरत सभी 49 किसान सलाहकार हड़ताल पर है. किसान सलाहकारों को हड़ताल पर चले जाने […]
हड़ताल से कृषि विभाग का कार्य बाधित
शेखपुरा : शुक्रवार को हड़ताल पर गये किसान सलाहकार शनिवार को जिला कृषि कार्यालय के समक्ष धरना दिया. राज्यव्यापी हड़ताल के तहत अपनी मांगों की पूर्ति को लेकर नारेबाजी भी की.
जिले में कार्यरत सभी 49 किसान सलाहकार हड़ताल पर है. किसान सलाहकारों को हड़ताल पर चले जाने से कृषि विभाग का 90 प्रतिशत कार्य बाधित हो गया है. प्रखंड स्तर पर लगने वाले खरीफ महोत्सव की तिथि बढ़ा कर 27 मई कर दी गयी है. हालांकि कृषि विभाग कामकाज के प्रभावित होने की बात से इनकार कर रहा है. जिला कृषि पदाधिकारी ब्रजमोहन प्रसाद जोशी विभाग के दो तिहाई काम के सफल संचालन का दावा कर रहे है.
इधर किसान सलाहकार संघ के जिलाध्यक्ष रामउदित यादव के नेतृत्व में किसान सलाहकार शत-प्रतिशत हड़ताल का दावा कर रहे हैं. शनिवार को धरना में उनके अलावा श्रवण कुमार सिंह,मुक्तेश्वर कुमार,बबलू शर्मा, सुजाता पटेल,रेखा कुमारी, संगीता कुमारी, मनोज कुमार आदि डटे थे.
किसान सलाहकार अपने मासिक मानदेय की वृद्धि के अलावा भीएलडब्लू तथा भीइडब्लू बनाये जाने की मांग कर रहे हैं. धरना पर बैठे किसान सलाहकारों ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर मांगों के माने जाने तक वे लोग हड़ताल पर रहेंगे तथा कृषि विभाग का कोई भी काम नहीं करेंगे. गौरतलब है कि खरीफ फसल मौसम के शुरुआत में अभी किसानों के बीच विभिन्न किस्म के धान तथा मक्का आदि के बीज वितरण का कार्यक्रम शुरू किया जाना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement