घटना शनिवार की संध्या करीब चार बजे की है़ मिली जानकारी के अनुसार हासदा गुलाबबाग निवासी ड्राइवर मो सुल्तान बीआर 11 ए 3366 टाटा मैजिक वाहन पर सब्जी लेकर गुलाबबाग से खजुरी के व्यवसायी बिजल शर्मा के पास आया. यहां सब्जी दे कर वह जदिया सब्जी देने चला गया. गुलाबबाग के व्यवसायी सुजीत जयसवाल का मुंशी गणोश जायसवाल भी उसके साथ था. जदिया से लौटने के बाद मुंशी ने खजुरी बाजार के व्यवसायी बिजल शर्मा से सब्जी की राशि ली व गुलाबबाग लौटने लगा.
इसी दौरान खजूरी भट्ठा के समीप दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश अपराधियों ने गाड़ी रोकने का इशारा किया. इस पर ड्राइवर ने गाड़ी की रफ्तार और तेज कर दी. यह देख अपराधी ने ड्राइवर पर गोली चला दी. गोली ड्राइवर के सिर को छूती हुई निकल गयी. इससे वह जख्मी हो गया. जख्मी होने के बाद भी चालक साहस का परिचय देते हुए रानीगंज अस्पताल पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पूर्णिया रेफर कर दिया. वहीं भरगामा के थानेदार ओमप्रकाश ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है़ अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.