14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 पंचायत के लोग करते हैं जान जोखिम में डालकर यात्रा

अनुमंडल मुख्यालय से पूरी तरह कट गये हैं लोग बिरौल : प्रखंड का पोखराम स्थित कोणीघाट पुल पूरी तरह ठप है. इस जजर्र पुल से होकर लोग जान जोखिम में डालकर यात्रा करते हैं. पुल का मरम्मत कार्य शुरु हुआ भी परंतु निर्माण की गति इतनी धीमी है कि लोगों की चिंता और बढ़ गयी […]

अनुमंडल मुख्यालय से पूरी तरह कट गये हैं लोग
बिरौल : प्रखंड का पोखराम स्थित कोणीघाट पुल पूरी तरह ठप है. इस जजर्र पुल से होकर लोग जान जोखिम में डालकर यात्रा करते हैं. पुल का मरम्मत कार्य शुरु हुआ भी परंतु निर्माण की गति इतनी धीमी है कि लोगों की चिंता और बढ़ गयी है.
इस पुल के पूरी तरह ठप होने के कारण पंद्रह पंचायत के लोगों को आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है. ये सभी अनुमंडल मुख्यालय से पूरी तरह कट गये हैं. अनुमंडल मुख्यालय आने जाने में आम राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है. इस पुल से होकर दो पहिया वाहन किसी तरह जजर्र पुल पर चदरा डालकर जान जोखिम के साथ यात्रा करने पर मजबूर है.वहीं संवेदक पर पुल निर्माण में लापरवाही बरतने का आरोप लग रहे हैं.
मालूम हो कि 6 माह पहले कोणीघाट पुल होकर बालूू से लदा ट्रक गुजर रहा था. ट्रक ड्राइवर अचानक ब्रेक लिया. इससे पुल का दो लोहे का स्क्रूप धंस गया और पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इसके बाद से अनुमंडल प्रशासन इस पर भारी वाहन के आने जाने पर रोक लगा दी.
परंतु छोटे छोटे वाहन का परिचालन हो रहा था जजर्र पुल के निर्माण को लेकर पोखराम के स्थानीय पूर्व विधायक मोहन चौधरी,बीस सुत्री अध्यक्ष कैलाश चौधरी और पैक्स अध्यक्ष राजीव चौधरी के नेतृत्व में पुल मरम्मति के लिये सड़क से लेकर जिला प्रशासन तक आवाज उठायी गयी. प्रशासन भी लोगों की बाते सुनी और पुल मरम्मति का टेंडर हुआ.
लेकिन संवेदक कछुए की गति से पुल का निर्माण करा रहे है. इससे स्थानीय लोगों का गुस्सा संवेदक के विरुद्ध दिखाई दे रहा है. लोग कभी भी सड़क पर उतर सकते है.
बता दें कि पंद्रह पंचायत बिरौल अनुमंडल और प्रखंड मुख्यालय से इसी पुल से जुड़े है. इसमें पोखराम उत्तरी ,दक्षिणी ,लदहो ,सहसराम, पटनीया ,ईटवाशिवनगर, साहो पडी, गणौड़ तलवाड़ा, मनौरभौराम, अरगा उसड़ी,देकुली जगन्नाथपुर,बैरम पुर सहित पंचायत है. इस पंचायत का प्रतिनिधित्व तीन विधायक कर रहे हैं.
इसमें गौड़ाबौराम के डा. इजहार अहमद ,कुश्ेाश्वर स्थान के शशिभूषण हजारी और बेनीपुर विधानसभा के गोपालजी ठाकुर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें