19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोतल में था बम, खोला तो फट गया

भागलपुर: जख्मी राज ने बताया कि हनुमान मंदिर के पास उसे एक बोतल मिला. उसने बोतल को उठा कर खोलने का प्रयास किया. इस दौरान बोतल फट गया और राज का दाहिना हाथ उड़ गया. राजू जहां खड़ा था, वहां पास में हनुमान मंदिर में अन्य बच्चे शतरंज खेल रहे थे. विस्फोट में राज के […]

भागलपुर: जख्मी राज ने बताया कि हनुमान मंदिर के पास उसे एक बोतल मिला. उसने बोतल को उठा कर खोलने का प्रयास किया. इस दौरान बोतल फट गया और राज का दाहिना हाथ उड़ गया. राजू जहां खड़ा था, वहां पास में हनुमान मंदिर में अन्य बच्चे शतरंज खेल रहे थे. विस्फोट में राज के हाथ की अंगुली कट कर आसपास बिखर गयी और वह बेहोश होकर गिर पड़ा. विस्फोट से इलाके में अफरातफरी मच गयी और सारे बच्चे इधर-उधर भागने लगे.
पंप हाउस के छज्जा पर था बम. मुहल्ले के लोगों ने बताया कि हनुमान मंदिर के पास नगर निगम का पंप हाउस है. उस पंप हाउस की खिड़की के छज्जा पर बम था, जिसे किसी ने नीचे उतार दिया. राज ने उसे बोतल समझ कर उठा लिया और विस्फोट हो गया. जिस समय बम फटा उस समय साइकिल सवार एक युवक गुड़ बेचने मुहल्ले में आया था. हालांकि विस्फोट के बाद वह फरार हो गया.
किसी ने फेंका बम : मुहल्लेवासी. मुहल्लेवासियों ने बताया कि जहां बच्चे शतरंज खेल रहे थे, उसी में किसी ने बम फेंका. लेकिन किसने बम फेंका, यह मुहल्लेवासी नहीं बता रहे हैं.
घटनास्थल से नुकीली कांटी बरामद. पुलिस ने घटनास्थल से बम के अवशेष के रूप में नुकीली कांटी, बारूद के अवशेष और राज की कटी हुई अंगुलियां बरामद की है. बम के अवशेष और कांटी को एफएसएल जांच में पटना भेजा जायेगा, ताकि यह पता चल सके कि बम कितना शक्तिशाली था.
पुलिस ने खंगाला पंप हाउस की छत. पंप हाउस की खिड़की छज्जा में बम की चर्चा पर पुलिस ने बांस की सीढ़ी लगा कर पंप हाउस की छत और छज्जा को खंगाला. एसआइ विजय चंद्र शर्मा और बरारी थाने के चालक पिंटू सीढ़ी के सहारे पंप हाउस की छत पर चढ़ गये और बारीकी से वहां की जांच की. लेकिन वहां कोई विस्फोटक नहीं मिला. जिस छज्जे से बम रखे जाने की बात सामने आ रही है, उस छज्जे पर भी कुछ नहीं मिला. वहां सिर्फ मिट्टी रखी हुई थी.
ठेके को लेकर, तो नहीं हुआ विस्फोट
कटहलबाड़ी के मोती कोचवान लेन में हुए बम विस्फोट के पीछे ठेकेदार का विवाद बताया जाता है. मुहल्ले में ऐसी चर्चा है. मुहल्लेवासियों ने बताया कि मुहल्ले की सड़क का निर्माण होना है. इसे लेकर दो दिन पूर्व ही लुखड़ा और जहांगीर में विवाद हुआ था. लुखड़ा का बेटा दबंग किस्म है. दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई थी. हालांकि मामला पुलिस के पास नहीं पहुंचा था. मुहल्लेवासी बम विस्फोट की घटना दोनों पक्षों के विवाद से जोड़ कर देख रहे हैं. बताया जाता है कि किसी ने उक्त छज्जे पर बम को छुपा कर रखा था, जिसे बच्चे ने बोतल समझ कर उठा लिया.
जिले में बम विस्फोट की प्रमुख घटनाएं
28 सितंबर 2014 : तातारपुर थाना क्षेत्र के गोशाला में टूटे गराज की सफाई में दो जिंदा और शक्तिशाली बम मिले, जिसे पुलिस ने पानी में रख निष्क्रिय किया.
02 दिसंबर 2014 : कचहरी चौक के पास स्थित सरकारी नाले से तीन जिंदा बम बरामद. पास में चर्च, डीएम और बिजली ऑफिस को उड़ाने की थी साजिश
18 अप्रैल 2015 : नरसतखानी में खेत में मिला बम हुआ विस्फोट, घास काटने वाली महिला व छात्र जख्मी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें