Advertisement
मोतीझील में बिजली कर्मियों को बंधक बनाया
मुजफ्फरपुर: नगर थाना क्षेत्र के मोतीझील स्थित अप्सरा कॉम्प्लेक्स में आधा दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन कर्मियों ने काट दिया. इसके बाद मोबाइल दुकानदार व दवा दुकानदार भड़क गये. मुजफ्फरपुर विद्युत वितरण कंपनी के कर्मियों को घेर कर बंधक बना लिया. करीब दो घंटे बंधक बनाये रखा. कनेक्शन जोड़ देने व भविष्य में […]
मुजफ्फरपुर: नगर थाना क्षेत्र के मोतीझील स्थित अप्सरा कॉम्प्लेक्स में आधा दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन कर्मियों ने काट दिया. इसके बाद मोबाइल दुकानदार व दवा दुकानदार भड़क गये. मुजफ्फरपुर विद्युत वितरण कंपनी के कर्मियों को घेर कर बंधक बना लिया. करीब दो घंटे बंधक बनाये रखा. कनेक्शन जोड़ देने व भविष्य में ऐसी घटना नहीं होने का लिखित आश्वासन के बाद कर्मियों को छोड़ा गया. इस दौरान अप्सरा कॉम्प्लेक्स में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही.
दुकानदारों ने बताया कि शनिवार की सुबह बिजली कर्मियों ने अश्विनी चौबे नाम के व्यक्ति के आदेश पर सभी दुकानों का बिजली कनेक्शन काट दिया. इस कारण जेनिथ मोबाइल, हाइटेक मोबाइल, थ्री मोबाइल वाला, शिवा होमियो एजेंसी, हाइ फाइ मोबाइल का दोनों ब्रांच व माया मोबाइल के मालिक समेत सभी दुकानदार भड़क गये. दुकानदारों का कामकाज प्रभावित हो रहा था. लोगों का कहना था कि बिना सूचना दिये बिजली कर्मियों ने यह काम क्यों किया. सुबह सात बजे मीटर से सटा कर तार को काट दिया. लाइट काट कर वह फरार हो गया. इसके बाद कंपनी के एक अधिकारी को फोन किया गया. स्थिति देखने के लिए कई कर्मियों को यहां भेज दिया. वह कर्मी कनेक्शन जोड़ने के बदले लोगों को समझाने लगे, जिससे आक्रोश भड़क गया.
शिवा होमियो एजेंसी के दिनेश कुमार व मुकुल कुमार का कहना था कि किसी भी दुकानदार के पास आठ हजार रुपये से अधिक बकाया नहीं है. दो-दो हजार कर बिजली बिल जमा कर रहे थे. इसके बाद भी कनेक्शन काट दिया. जेनिथ मोबाइल दुकान से तो चेक से बिजली बिल भुगतान कर दिया था. इसके बाद लोगों ने कनेक्शन काट दिया.
बेला फीडर से उपभोक्ताओं को नहीं मिली बिजली
बेला 33 केवी से जुड़े 11 मिस्कॉट फीडर व टाउन 1 फीडर से उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिली. मुजफ्फरपुर विद्युत वितरण लिमिटेड के अधिकारियों ने इस क्षेत्र में चार घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहने की सूचना दी थी. इसके बाद शुक्रवार की सुबह छह बजे से बिजली नहीं मिली. इस क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता स्वपन कुमार बोस ने बताया कि इस फीडर से आम गोला, कल्याणी, मिठनपुरा समेत कई इलाकों में बिजली नहीं रही. आम गोला, दीवान रोड, जिला स्कूल इन स्थानों पर शाम तक भी बिजली नहीं आयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement