11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापता व्यवसायी मिला पारसनाथ स्टेशन पर

बराकर : बराकर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सहायक सचिव सह बराकर निवासी अरुण माधेगेड़िया शुक्रववार की देर रात अपने घर वापस पहुंचे. वे गुरुवार को बराकर से आसनसोल सेल टैक्स कार्यालय गये थे. परंतु उसके बाद उनका संपर्क परिजनों के साथ कट गया था. परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की शिकायत कुल्टी थाना में दर्ज करायी […]

बराकर : बराकर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सहायक सचिव सह बराकर निवासी अरुण माधेगेड़िया शुक्रववार की देर रात अपने घर वापस पहुंचे. वे गुरुवार को बराकर से आसनसोल सेल टैक्स कार्यालय गये थे. परंतु उसके बाद उनका संपर्क परिजनों के साथ कट गया था.
परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की शिकायत कुल्टी थाना में दर्ज करायी थी. उनका सुराग नहीं मिलने से परिजनों व व्यवसायियों में गहरी चिंता थी. शुक्रवार की देर रात लौटने के बाद सबने राहत की सांस ली. उन्होंने बताया कि आसनसोल स्टेसन परिसर में ही वे नशाखुरानी गिरोह के शिकार बन गये.
ट्रेन से बराकर लौटने के क्रम में उनका होश गायब हो गया औऔर वे पारसनाथ स्टेशन पहुंच गये. वहां से उन्होंने परिजनों को सूचित किया कि वे पारसनाथ स्टेशन पर अस्वस्थता की स्थिति ममें है. उनके परिजन व बराकर चेंबर ऑप कॉमर्स के सचिव शिवकुमार अग्रवाल पारसनाथ पहुंचे और उन्हें साथ लेकर बराकर लौटे. फिलहाल उनकी तबियत ठीक है.
सालानपुर में नि:शुल्क हेल्थ जांच शिविर
रूपनारायणपुर : सीएसआर कार्यक्रम के तहत बीपी पोद्दार अस्प्ताल (कोलकाता) के सहयोग से इसीएल के सालानपुर क्षेत्र में एरिया क्लिनिक में स्वास्थ्य जांच शिविर शनिवार को लगाया.
इसका उद्घाटन महाप्रबंधक अजय कुमार सिंह ने किया. अतिरिक्त महाप्रबंधक केवी महाजन, वरीय प्रबंधक (कार्मिक व प्रशासन) राजेश त्रिवेदी, डॉ एन कुमार, डॉ आलोक पाल, डॉ एसके मंडल, पोददार अस्पताल के कार्डिओलोजिस्ट डॉ जयदीप दे, सजर्न डॉ देवरंजन आदि उपस्थित थे.
इसीएल कर्मियों और स्थानीय ग्रामीणों को नि:शुल्क चिकित्सा प्रदान की गयी और ब्लड सूगर, ब्लड प्रेशर, इको कार्डियोग्राफी, इसीजी आदि का निशुल्क परीक्षण किया गया. बड़ी संख्या में लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें