Advertisement
आज डूमरिया पहुंचेंगे सीएम, तैयारी पूरी
लिट्टीपाड़ा : मुख्यमंत्री रघुवर दास रविवार को लिट्टीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत डूमरिया गांव स्थित सिदो-कान्हू मैदान पहुंचेंगे. उपरोक्त जानकारी उपायुक्त सुलसे बखला ने दी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री दास कार्यक्रम के दौरान 70 प्रधानी पट्टा का वितरण करेंगे. इसके अलावे छह कन्यादान योजना का चेक तथा 15 मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना का प्रमाण पत्र का […]
लिट्टीपाड़ा : मुख्यमंत्री रघुवर दास रविवार को लिट्टीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत डूमरिया गांव स्थित सिदो-कान्हू मैदान पहुंचेंगे. उपरोक्त जानकारी उपायुक्त सुलसे बखला ने दी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री दास कार्यक्रम के दौरान 70 प्रधानी पट्टा का वितरण करेंगे. इसके अलावे छह कन्यादान योजना का चेक तथा 15 मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना का प्रमाण पत्र का वितरण करेंगे.
इधर उपायुक्त श्री बखला तथा एसपी अनूप बिरथरे ने शनिवार की सुबह लिट्टीपाड़ा प्रखंड के डूमरिया पहुंच कर मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रखंड प्रशासन द्वारा की गयी तैयारियों का जायजा लिया. तत्पश्चात वह दुमका रवाना हो गये.
इधर शनिवार को ही अनुमंडल पदाधिकारी विद्यानंद शर्मा पंकज व एसडीपीओ कौशल किशोर भी लिट्टीपाड़ा प्रखंड पहुंच कर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव मिश्र को कई दिशा-निर्देश दिये. इसके अलावा सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन की भी पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement