– एक मरीज पर दो-दो आशा कार्यकर्ताओं ने की दावेदारी – प्रसव के बाद मिलनेवाले छह सौ रुपये के लिए हुई मारपीट वरीय संवाददाता भागलपुर : सदर अस्पताल में भरती मरीज पर दावेदारी को लेकर दो आशा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गयी. नौबत मारपीट तक पहुंच गयी. किसी तरह अस्पताल के कर्मचारियों ने बीच-बचाव कर दोनों को बचाया. इसके बाद सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ संजय कुमार को बुलाया गया. दोनों आशा कार्यकर्ताओं से लिखित आवेदन प्रभारी ने लिया है और जांच करने की बात कही है. जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह लोदीपुर निवासी बीबी अंजो को परिजनों ने प्रसव के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. इसके बाद साढ़े ग्यारह बजे वहां मौजूद लोदीपुर की आशा कार्यकर्ता कल्पना देवी व माछीपुर की बीबी शबनम खातून ने बीबी अंजो पर अपनी दावेदारी पेश कर दी. दोनों ने कहा कि उसने ही अंजो को अस्पताल में भरती कराया है, और वह उसके क्षेत्र की महिला है. इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी, और नौबत मारपीट तक पहुंच गयी. ओपीडी में मरीजों की जांच कर रहे प्रभारी डॉ संजय को जब जानकारी मिली तो उन्होंने दोनों आशा को डांट लगायी और दोनों से लिखित आवेदन लिया. उन्होंने बताया कि दोनों के क्षेत्र की जांच की जायेगी इसके बाद तय होगा कि वह मरीज किसके क्षेत्र में आती है. वैसे मरीज के बीएचटी पर अभी नो आशा लिख दिया गया है. इसमें किसी भी आशा को प्रोत्साहन राशि नहीं दी जायेगी.
BREAKING NEWS
मेरा क्षेत्र, तेरा क्षेत्र में आशा कार्यकर्ताओं ने की मारपीट
– एक मरीज पर दो-दो आशा कार्यकर्ताओं ने की दावेदारी – प्रसव के बाद मिलनेवाले छह सौ रुपये के लिए हुई मारपीट वरीय संवाददाता भागलपुर : सदर अस्पताल में भरती मरीज पर दावेदारी को लेकर दो आशा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गयी. नौबत मारपीट तक पहुंच गयी. किसी तरह अस्पताल के कर्मचारियों ने बीच-बचाव कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement