फोटो :: दीपक 24मुजफ्फरपुर. राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान के तहत शनिवार को एसकेएमसीएच में साफ-सफाई अभियान चलाया गया. मौके पर प्राचार्या डॉ उषा शर्मा ने कहा कि करीब 90 फीसदी बीमारियां गंदगी से फैलती है. केवल दस फीसदी बीमारियां ही नन-कम्यूनिकेबलहोती है. उन्होंने कहा कि चाहे सड़क हो या घर या अस्पताल, स्वच्छता हर जगह होनी चाहिए. ओटी एवं वार्डों में भी संक्रमण फैलता है. इसलिए इन स्थानों को भी स्वच्छ रखना चाहिए. अस्पताल अधीक्षक जीके ठाकुर ने कहा कि ताजा शोध के मुताबिक प्रदूषित माहौल में रहने से भारतीयों की उम्र में औसतन 3.1 साल की कमी दर्ज की गयी है. सूबे के अन्य शहरों की तरह मुजफ्फरपुर भी इसी में आता है. औषधि विभागाध्यक्ष डॉ कमलेश तिवारी ने कहा कि स्वच्छता तो हमारे दैनिक जीवन के क्रिया-कलाप में होना चाहिए. मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सुनील कुमार शाही, डॉ ब्रजमोहन, डॉ आभा सिन्हा, डॉ जेपी मंडल, डॉ बच्चा प्रसाद, डॉ आइडी सिंह, डॉ विकास कुमार, डॉ बसंत कुमार सिन्हा, डॉ जीएस सहनी आदि मौजूद थे.
Advertisement
एसकेएमसीएच में डॉक्टरों ने लगाया झाड़ू
फोटो :: दीपक 24मुजफ्फरपुर. राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान के तहत शनिवार को एसकेएमसीएच में साफ-सफाई अभियान चलाया गया. मौके पर प्राचार्या डॉ उषा शर्मा ने कहा कि करीब 90 फीसदी बीमारियां गंदगी से फैलती है. केवल दस फीसदी बीमारियां ही नन-कम्यूनिकेबलहोती है. उन्होंने कहा कि चाहे सड़क हो या घर या अस्पताल, स्वच्छता हर जगह होनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement