दरौंदा़ . लापता सिमरन का एक पखवारा बीत जाने के बाद भी सुराग नहीं मिल पाया है.आठ मई को सिमरन अपने माता-पिता के साथ मामा के घर सिसवन थाना क्षेत्र के हुसेना बंगरा निवासी बीडीसी ओमप्रकाश राय के घर जा रही थी कि चैनपुर बाजार में उसका साथ माता पिता से छूट गया था. सिमरन के लापता होने के दो दिन बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चैनपुर ओपी का घेराव किया था. सिमरन सिसवन थाना क्षेत्र के बघौना निवासी रेलकर्मी चंदन कुमार सिंह की पुत्री है़ इस संबंध में चैनपुर ओपी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि सिमरन का सुराग पाने के लिए सीमावर्ती थानों व रेल थाने से लगातार संपर्क किया जा रहा है़ अग्निपीडि़त को सीओ ने दी सहायतादरौंदा़ थाना क्षेत्र के बगौरा निवासी बीरबल यादव के घर में बीते दिनों अचानक आग लग जाने से हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी थी़ इसको लेकर सीओ अशोक कुमार चौधरी ने 72 सौ रुपये की अग्निपीडि़त परिवार को सहायता दी है़
एक पखवारा बाद भी सिमरन का नहीं मिला सुराग
दरौंदा़ . लापता सिमरन का एक पखवारा बीत जाने के बाद भी सुराग नहीं मिल पाया है.आठ मई को सिमरन अपने माता-पिता के साथ मामा के घर सिसवन थाना क्षेत्र के हुसेना बंगरा निवासी बीडीसी ओमप्रकाश राय के घर जा रही थी कि चैनपुर बाजार में उसका साथ माता पिता से छूट गया था. सिमरन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement