21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाखों की शराब के साथ माफिया गिरफ्तार

उत्पाद विभाग की टीम ने की सघन छापेमारी माफिया की बोलेरो और दो हजार लीटर स्परिट बरामद यूपी के माफिया की तलाश में जुटा उत्पाद विभाग फोटो न. 6संवाददाता, गोपालगंज यूपी तथा बिहार के बॉर्डर पर वर्षों से पुलिस संरक्षण में चल रहे शराब के अवैध कारोबार पर उत्पाद विभाग का डंडा चला है. उत्पाद […]

उत्पाद विभाग की टीम ने की सघन छापेमारी माफिया की बोलेरो और दो हजार लीटर स्परिट बरामद यूपी के माफिया की तलाश में जुटा उत्पाद विभाग फोटो न. 6संवाददाता, गोपालगंज यूपी तथा बिहार के बॉर्डर पर वर्षों से पुलिस संरक्षण में चल रहे शराब के अवैध कारोबार पर उत्पाद विभाग का डंडा चला है. उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर दो अलग-अलग स्थानों से 15 लाख रुपये की स्परिट के साथ एक मार्शल तथा एक माफिया को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार माफिया से विभाग के अधिकारी पूछताछ करने में जुटे हैं. यूपी का शराब माफिया टीम को चकमा देकर भागने में सफल रहा. उत्पाद अधीक्षक कुमार अमित ने मुखबिरों से मिली सूचना के बाद उत्पाद निरीक्षक राजेश सिन्हा, सब इंस्पेक्टर सुदर्शन प्रसाद, राजेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी का आदेश दिया. उत्पाद विभाग की टीम ने कुचायकोट थाना क्षेत्र के बथना कुटी के समीप छापेमारी कर एक हजार 30 लीटर स्परिट, शराब बनाने के उपकरण तथा छह ड्रम बरामद किये, जबकि यूपी के कुशीनगर जिले के बंगरिया गांव के राजेश कुमार भागने में सफल रहा. उधर, विशंभरपुर थाना क्षेत्र के जमुनियां में मंटू सिंह के घर छापेमारी कर चार ड्रम में भरी 880 लीटर स्परिट बरामद की गयी. उत्पाद विभाग की टीम को देख भाग रहे शराब माफिया को मार्शल गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया. उसकी पहचान रामपुर मटिहनियां गांव के हशबुल्लाह राय के रूप में की गयी ह. मार्शल गाड़ी से 120 लीटर अवैध शराब जब्त की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें