नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी सरकार के एक साल पूरे हो रहे हैं. इस अवसर पर सरकार अपने एक साल के कामकाज का ब्यौरा लोगों के सामने रख रही है. अरुण जेटली ने आज सरकार की उपलब्धियां गिनाते एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया, जिसमेंउन्होंने बताया कि सरकार जनकल्याण पर्व मना रही है. लोगों तक अपने काम को पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी और सरकार ने 200 रैलियां और पांच हजार जनसभाएं करने का फैसला लिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 मई को मेरठ में रैली को संबोधित करेंगे. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सरकार के कामकाज का ब्यौरा मीडिया के सामने रखा. उन्होंने गिनाया कि किस तरह भ्रष्टाचार मुक्त शासन देना सरकार के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि रही है. एक साल का काम ऐतिहासिक रहा है. देश की राजनीति अब दो ही तरह से चलेगी चूंकि हम सेंटर में है इसलिए प्रो भाजपा या एंटी भाजपा दो तरह की राजनीति भविष्य में हावी होगी.
अरुण जेटली ने पांच राज्यों में हुए चुनाव में सरकार के प्रदर्शन की चर्चा करते हुए कहा, हमने सभी राज्यों में गंठबंधन या बहुमत की सरकार बनायी है. बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी हम सरकार बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. अव्यावहारिक गंठबंधन बनाकर हमें रोकने की कोशिश करेगा. लालू यादव और नीतीश कुमार का गंठबंधन बिल्कुल अव्यावहारिक है.
जेटली ने कहा, एक साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की गरिमा बढ़ायी है. यहां उन्होंने विदेश नीति और आपदा के वक्त उठाये गये सरकार के कदमों का जिक्र किया. सरकार ने गरीबों और किसानों को ध्यान में रखकर जो योजनाएं बनायी है उसकी चर्चा की गयी.