11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोलमुरी और मनीफीट ग्रिड से विद्युत आपूर्ति हुई ठप

जमशेदपुर : गोलमुरी स्थित डीवीसी ग्रिड और मनीफीट ग्रिड में गड़बड़ी आने के कारण शुक्रवार को करीब ढ़ाई घंटे तक आधा शहर अंधेरे में डूबा रहा. इस कारण लोगों को भारी परेशानी हुई. यही हालात टाटा स्टील के कमांड एरिया में रहा. जमशेदपुर के केबुल टाउन, गाढ़ाबासा, खान बागान, टुइलाडुंगरी समेत आसपास के कई इलाके […]

जमशेदपुर : गोलमुरी स्थित डीवीसी ग्रिड और मनीफीट ग्रिड में गड़बड़ी आने के कारण शुक्रवार को करीब ढ़ाई घंटे तक आधा शहर अंधेरे में डूबा रहा. इस कारण लोगों को भारी परेशानी हुई.
यही हालात टाटा स्टील के कमांड एरिया में रहा. जमशेदपुर के केबुल टाउन, गाढ़ाबासा, खान बागान, टुइलाडुंगरी समेत आसपास के कई इलाके में सुबह से देर रात तक बिजली कटी रही. शुक्रवार को तापमान 42.6 डिग्री रहने के कारण लोगों को भारी परेशानी हुई. जुस्को की ओर से जानकारी दी गयी कि डीवीसी का सिस्टम फेल होने के कारण यह हालात उत्पन्न हुआ है.
बताया जाता है कि शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे अचानक गोलमुरी स्थित डीवीसी ग्रिड में गड़बड़ी आ गयी. इसके बाद मनीफीट स्थित ग्रिड से अचानक बिजली की सप्लाइ पूरी तरह बंद हो गयी. ऐसे में शहर का आधा हिस्सा अंधेरे में डूब गया. साकची सहित आसपास के पूरे इलाके में सड़कों सहित घरों में अंधेरा छाया रहा. हालांकि, बाद में डीवीसी सहित अन्य कंपनियों से बिजली खरीद की गयी. इसके बाद रात करीब दस बजे तक सभी स्थानों में बिजली सप्लाइ सामान्य हुई.
जुस्को का तार कटने से अंधेरे में रहे कई क्षेत्र
जमशेदपुर अक्षेस की ओर से शुक्रवार की सुबह गाढ़ाबासा और आसपास के इलाके में सफाई की गयी. इस दौरान बुल्डोजर से अंडर ग्राउंड तार कट गया. इसके बाद सुबह से गाढ़ाबासा, केबुल टाउन, टुइलाडुंगरी और कालीमाटी रोड विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी. जुस्को की ओर से काफी मशक्कत की गयी कि किसी तरह बिजली आप्रू्ति सामान्य किया जा सके. हालांकि देर रात तक स्थिति सामान्य नहीं हो पायी. देर रात तक बिजली व्यवस्था सामान्य करने की कोशिश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें