Advertisement
अब पैसा निकालने के लिए नहीं जाना होगा दूर
पीएनबी लगवायेगा मिनी एटीएम राजेश कुमार पटना : छोटा मजदूर हो या गांव का किसान. पैसे की जरूरत पड़ने पर कुछ कदमों की दूरी पर जाकर मिनी एटीएम से पैसे निकाल सकेगा. पैसा निकालने के लिए अब अधिक दूर नहीं जाना पड़े. इसके लिए पंजाब नेशनल बैंक ने पहल शुरू कर दी है. बैंक प्रदेश […]
पीएनबी लगवायेगा मिनी एटीएम
राजेश कुमार
पटना : छोटा मजदूर हो या गांव का किसान. पैसे की जरूरत पड़ने पर कुछ कदमों की दूरी पर जाकर मिनी एटीएम से पैसे निकाल सकेगा. पैसा निकालने के लिए अब अधिक दूर नहीं जाना पड़े.
इसके लिए पंजाब नेशनल बैंक ने पहल शुरू कर दी है. बैंक प्रदेश में मिनी एटीएम लगायेगा. खास बात यह है कि मिनी एटीएम से पैसा निकासी के साथ किसी दूसरे खाते में पैसा भेज भी सकेंगे.
इस एटीएम से दूसरे बैंक के ग्राहक भी पैसा निकासी कर सकेंगे. एक दिन में 10000 रुपये तक निकासी कर सकेंगे. शुरू में 25 प्रतिशत बीसी लोकेशन को कवर किया जायेगा यानी इतने जगहों पर प्रारंभ में मिनी एटीएम लगेंगे. सूबे में पीएनबी के 1109 बिजनेस क्रॉसपोंडेंट लोकेशन हैं. इसके बाद आनेवाले दिनों में इसे सभी बीसी लोकेशन में लगाया जायेगा. जिस बीसी लोकेशन में पैसे की अधिक निकासी हो रही है. उस लोकेशन को प्राथमिकता दी जायेगी.
इसके लिए मशीन का ट्रायल शुरू हो चुका है. मई के अंत तक मशीन के ऑर्डर हो जायेंगे. एक मिनी एटीएम में 24000-25000 रुपये खर्च आयेगा. एटीएम में होनेवाले भारी-भरकम खर्च से बचने व एटीएम मशीन से वंचित जगहों में मिनी एटीएम लगाये जायेंगे. पीएनबी के जीएम (बिहार-झारखंड) शंभु किशोर मल्लिक ने बताया कि जून के अंत से मिनी एटीएम काम करने लगेगी. ग्रामीण इलाके के लोगों की सुविधा के लिए पहल की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement