मसौढ़ी : नदवां बाजार में गुरु वार को कुछ बदमाशों द्वारा दुकानदारों व वाहन चालकों के साथ रंगदारी कर मारपीट करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. विरोध में शुक्र वार को दुकानदारों ने दुकानें बंद कर बदमाशों की गिरफ्तारी करने की मांग की. भाकपा माले ने भी इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए आंदोलन की धमकी दी है.
उनका आरोप था कि बाजार में अपराधियों ने दो घंटे तक उत्पात मचाया और पुलिस सूचना के बाद भी देर से पहुंची. बता दें कि गुरु वार की शाम बदमाश हथियार के बल पर बाजार के दुकानदारों से रंगदारी मांगने लगे थे. विरोध करने पर तीन राउंड फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी. भाकपा माले के प्रखंड सचिव नवल भारती ने कहा कि नदवां का ही पेशेवर अपराधी बिट्ट ने ही अपने अपराधी दोस्तों के साथ मिल कर घटना को अंजाम दिया था.