11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मदरसा बाग ए आयशा में समर कैंप आज से

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरमदरसा बाग ए आयशा की ओर से जमशेदपुर में पहली बार बड़े स्तर पर इस्लामिक समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसके पहले बैच की शुरुआत शनिवार से और दूसरा बैच 29 मई को शुरू होगा. 10-10 दिनों तक चलनेवाले बैच के संबंध में जानकारी देते हुए संस्था की चेयरपर्सन जेबा […]

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरमदरसा बाग ए आयशा की ओर से जमशेदपुर में पहली बार बड़े स्तर पर इस्लामिक समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसके पहले बैच की शुरुआत शनिवार से और दूसरा बैच 29 मई को शुरू होगा. 10-10 दिनों तक चलनेवाले बैच के संबंध में जानकारी देते हुए संस्था की चेयरपर्सन जेबा कादरी ने बताया कि कैंप में मुसलिम बच्चों को नमाज पढ़ने के सही तरीके, नात पाक पढ़ना, मसनुन दुआएं याद करना, प्रोजेक्ट द्वारा सारी जानकारी, एजुकेशन टूर, साइंस टूर, लड़कों को तैराकी, नाटक मंचन आदि सिखाया जायेगा. इसके अलावा व्यक्ति विकास, पोजेटिव थिंकिंग, लीडरशिप क्वालिटी, इस्लामिक क्विज, पौधरोपण, स्वच्छता मिशन के अंतर्गत एक विशेष क्षेत्र की सफाई और वहां के लोगों में जागरूकता अभियान चलाना है. समर कैंप में दाखिला लेने वालों से तीन सौ रुपये फीस ली जायेगी. प्रत्येक दिन उन्हें एनर्जी ड्रिंक के साथ बेहतर खाना उपलब्ध कराया जायेगा. जेबा कादरी ने बताया कि मुख्य उद्देश्य बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें