बारसोई . बढ़ती गरमी और बिजली की आंख मिचौनी साथ लॉ वोल्टेज से बारसोई बाजार के लोग परेशान हैं. बारसोई बाजार के विद्युत उपभोक्ता इन दिनों लॉ वोल्टेज की समस्या से जूझ रही है और इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. जेठ की भीषण गरमी पड़ रही है और बिजली मात्र 14 से 15 घंटा ही मिलती है. ऊपर से लॉ वोल्टेज अर्थात बिजली रहने के बावजूद भी काम के लायक नहीं. बिजली से न तो पानी की मोटर चलती है न ही पंखा और सबसे ज्यादा परेशानी तो विद्यार्थियों को हो रही है. जो वर्तमान में मौलवी एवं फोकानिया की परीक्षा दे रहे हैं और बिजली उनका साथ नहीं देती. बिजली से चलने वाले सारे उपकरण लॉ वोल्टेज के कारण बेकार साबित हो रहे हैं. ज्ञात हो कि पूरे बारसोई बाजार जिसमें लगभग तीन सौ से साढ़े तीन सौ उपभोक्ता के लिए पोस्ट ऑफिस के पास मात्र एक दो सौ केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगा है. अधिक उपभोक्ता होने के कारण वोल्टेज पूरा नहीं मिल पाता है. इसके लिए बारसोई बाजार के उपभोक्ताओं ने कई बार शिकायत की तथा विद्युत विभाग के सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता को भी अवगत करवाया, पर नतीजा टांय-टांय फीस. अंत में बारसोई बाजार के सभी विद्युत उपभोक्ता आंदोलन का मूड बना रहे हैं. मामले में विद्युत सहायक अभियंता अविनाश कुमार ने बताया कि बहुत जल्द ही बारसोई बाजार में दो सौ केवीए का एक और अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगाया जायेगा.
BREAKING NEWS
लो वोल्टेज से परेशान हैं बारसोईवासी
बारसोई . बढ़ती गरमी और बिजली की आंख मिचौनी साथ लॉ वोल्टेज से बारसोई बाजार के लोग परेशान हैं. बारसोई बाजार के विद्युत उपभोक्ता इन दिनों लॉ वोल्टेज की समस्या से जूझ रही है और इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. जेठ की भीषण गरमी पड़ रही है और बिजली मात्र 14 से 15 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement