फोटो : 2 आक्रोश व्यक्त करते जतहर गांव के आदिवासी. प्रतिनिधि, खैरा मौलिक सुविधा की बहाली को लेकर शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के नक्सल प्रभावित हरनी पंचायत के जतहर गांव के आदिवासी समाज के लोगों ने आक्रोश प्रकट किया. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि आजादी के इतने वर्षों के बाद भी हमलोग बिजली, सड़क, शिक्षा सहित अन्य मौलिक सुविधा से वंचित हैं. हम ग्रामीणों को शहर मुख्यालय सहित अन्य स्थानों पर जाने को लेकर कच्ची व पगडंडी वाली सड़क का ही सहारा लेना पड़ता है. हमारे गांव में आजतक सरकार बिजली, शिक्षा, सड़क आदि की व्यवस्था भी नहीं करवा सकी है. क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में विकास का ढिंढोरा पीटने वाले छोटे से बड़े जन प्रतिनिधियों ने चुनाव के बाद हम ग्रामीणों की सुधि लेना मुनासिब ही नहीं समझा है. ग्रामीण सोहन, हेमराज, सुनीता मरांडी सहित दर्जनों महिला व पुरुषों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि जन प्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण हमारे क्षेत्र के छोटे-छोटे बच्चे भी आदिम युग मे जीने को विवश हैं. ग्रामीण बताते हैं कि क्षेत्र में पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण हमलोग नदी आदि का दूषित पानी पीने को विवश हैं. इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार झा ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या के बाबत वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया जायेगा. उक्त गांव में पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा व्यवस्था बहाली कराने को लेकर प्रयास किया जायेगा.
BREAKING NEWS
े मौलिक सुविघाओ को लेकर आदिवासियो का विरोध प्रदर्शन
फोटो : 2 आक्रोश व्यक्त करते जतहर गांव के आदिवासी. प्रतिनिधि, खैरा मौलिक सुविधा की बहाली को लेकर शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के नक्सल प्रभावित हरनी पंचायत के जतहर गांव के आदिवासी समाज के लोगों ने आक्रोश प्रकट किया. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि आजादी के इतने वर्षों के बाद भी हमलोग बिजली, सड़क, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement