विज्ञापनदाता की खबरफोटो संख्या : 1011वीं व 12वीं के छात्रों कोसंस्थान ने दी सौगातप्रतिनिधि, समस्तीपुरशहर के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी स्थित गुरुकुल साइंस कोचिंग को साइंस जोन में विकसित करने की कार्ययोजना तैयार कर ली गयी है. 11वीं व 12वीं के छात्र-छात्राओं को संस्थान के द्वारा यह सौगात जल्द ही दी जायेगी. मैट्रिक उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के द्वारा साइंस के प्रति बढ़ते ललक को देख गुरुकुल गु्रप ऑफ इंस्टीट्यूट ने यह निर्णय लिया है. वहीं साइंस से इंटर उत्तीर्ण होने के बाद अगर छात्र विज्ञान विषय को लेकर आगे बढ़ना चाहते हैं तो संस्थान इंजीनियरिंग व मेडिकल दोनों की तैयारियां इसी जिले में अनुभवी शिक्षकों के टीम व बौद्धिक स्तर के अनुरूप चलाये जा रहे बैच के माध्यम से करायेगी. संस्थान के साइंस जोन में सी सेट को प्रमुखता देगी. ताकि छात्र स्वअध्ययन कर मूल्यांकन कर सके. बताते चलें कि फिलवक्त संस्थान कोटा, रू ढ़की, बनारस, पटना, रांची व भागलपुर के बेहतर संस्थानों से अनुभवी शिक्षकों का चयन कर छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में जुटी है. संस्थान के निदेशक सौरभ चौधरी ने बताया कि जिले में आज माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्तर के शिक्षा का स्तर सोचनीय हो गयी है. कारण एक मात्र है विद्यालयीय शिक्षा में शिक्षकों और छात्रों के बीच अरुची का पैदा होना और कक्षा में छात्र-शिक्षक संवाद का सशक्त नहीं होना. हमारी संस्थान ने इन कमियों पर शोध करते हुए छात्रों के अंदर टॉप टेन की सूची में अपना स्थान बरकरार रखने की ललक पैदा की और यह ललक आज छात्रों के अंदर चरम पर जा पहुंचा है. उन्होंने बताया कि आज अभिभावकों के साथ साथ छात्र भी गुरुकुल से बेहतर उम्मीद पाल रखे हैं. इसके लिए संस्थान प्रतिदिन कार्ययोजना बनाकर छात्रों को बेहतर कैरियर निर्माण की दिशा में मार्ग प्रशस्त करने में जुटी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
साइंस जोन के रूप में विकसित होगा गुरुकुल
विज्ञापनदाता की खबरफोटो संख्या : 1011वीं व 12वीं के छात्रों कोसंस्थान ने दी सौगातप्रतिनिधि, समस्तीपुरशहर के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी स्थित गुरुकुल साइंस कोचिंग को साइंस जोन में विकसित करने की कार्ययोजना तैयार कर ली गयी है. 11वीं व 12वीं के छात्र-छात्राओं को संस्थान के द्वारा यह सौगात जल्द ही दी जायेगी. मैट्रिक उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement