चहारदीवारी फांद कर घर में घुसे डकैतआठ-दस की संख्या में थे अपराधीबड़हरिया. थाना क्षेत्र के सिसवां पश्चिम टोला मे बुधवार की रात नाकाबपोश डकैतों ने गृहस्वामी मो. ऐनुल्लाह व उनके परिजनों को डेढ़ घंटे तक बंधक बना कर लूटपाट किया. विदित हो कि थाना क्षेत्र के सिसवां पश्चिम टोला के मो. ऐनुल्लाह के घर में बुधवार की रात साढ़े बारह बजे हथियार से लैस आठ से दस नकाबपोश बदमाशों ने पिछली चहारदीवारी से घुस गये. डकैतों ने घर में घुसते ही गृहस्वामी मो. ऐनुल्लाह सहित अन्य महिलाओं को एक कमरे में चाकू व अन्य आग्नेयास्त्र के बल पर बंधक बना लिया. बता दें कि 60 वर्षीय ऐनुल्लाह घर के एक मात्र सदस्य हैं, जो घर पर रहते है. घर के अन्य सदस्य विदेश में रहते हैं. गृहस्वामी के अनुसार डकैतों ने संदूक व अलमारी का ताला तोड़ कर सोने के जेवरात, 25 हजार नगद व अन्य सामान लूट लिये. मुंह पर काली पटी बांधे डकैतों ने 12. 30 बजे से लेकर दो बजे रात का लूटपाट करते रहे. जब डकैत चले गये, तो भयभीत मो. ऐनुल्लाह के परिजनों ने शोरगुल किया. ग्रामीणों के एकत्रित होने के पूर्व ही डकैत फरार हो चुके थे. गृहस्वामी ने गुरुवार को थाने में लिखित आवेदन दिया है. लेकिन, एफआइआर होने की पुष्टि नहीं हो पायी है. थानाध्यक्ष एलएन महतो ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिजनों को बंधक बनाने की बात सत्यता से परे है.
BREAKING NEWS
गृहस्वामी को बंधक बना डकैतों ने की लूटपाट
चहारदीवारी फांद कर घर में घुसे डकैतआठ-दस की संख्या में थे अपराधीबड़हरिया. थाना क्षेत्र के सिसवां पश्चिम टोला मे बुधवार की रात नाकाबपोश डकैतों ने गृहस्वामी मो. ऐनुल्लाह व उनके परिजनों को डेढ़ घंटे तक बंधक बना कर लूटपाट किया. विदित हो कि थाना क्षेत्र के सिसवां पश्चिम टोला के मो. ऐनुल्लाह के घर में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement