सिस्टम का तापमान पहुंच जा रहा 70 डिग्रीसमस्तीपुर. पिछले दो दिनों से जिला मुख्यालय एवं इसके आसपास की लगभग 45 प्रतिशत आबादी रतजगा करने को विवश है़ं गरमी के कारण बिजली आपूर्ति की प्रणाली ओवरलोड हो गयी है. इससे सुबह से लेकर रात तक बिजली बाधित हो रही है़ इसे संभालना यहां के विद्युत अभियंताओं और ऑपरेटरों के लिए मुश्किल हो रहा है़ अभियंता बारिश होने का इंतजार कर रहे हैं जिससे सिस्टम कुछ नॉर्मल होगा़ इसके बाद आमलोगों को निर्बाध बिजली मिलने लगेगी़ अभी पूरे शहर में बिजली आपूर्ति बेकाबू है़ 33 केवी से लेकर 11 केवी या उससे नीचे की प्रणाली लगातार ट्रिप कर रहे हैं. इससे बिजली की निर्बाध आपूर्ति पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है़ ट्रिप करने की वजह बढ़ा हुआ तापमान बताया जा रहा है़ जानकारों का कहना है कि 40 डिग्री सेंटीग्रेड तापमान रहने के कारण यहां के सिस्टम का तापमान 70 डिग्री सेंटीग्रेड से ऊपर चला गया है. इसके कारण बिजली आपूर्ति को संभालना मुश्किल हो रहा है़ इसी तरह ओवरलोड से 33 एवं 11 केवी के जंफर लगातार जल रहे हैं. इससे दो से तीन घंटे तक बिजली ठप हो जाती है़ सूत्रों के मुताबिक एक सप्ताह के भीतर पूरे शहर में 33 एवं 11 केवी के जंफर काफी जले हैं़ यह सिलसिला लगातार जारी है़ यदि कुछ दिनों तक गर्मी का यही हाल रहा तो बिजली आपूर्ति में भारी समस्या उत्पन्न हो सकेगी. फिलहाल मौसम के गरम मिजाज से निबटने के लिए आम लोगों के साथ साथ विद्युत विभाग के कर्मियों की नजर भी आसमान की ओर टिकी है. वर्षा होने से लोगों को उसम भरी गरमी से थोड़ी राहत मिलेगी तो विभाग का सिस्टम थोड़ा नॉर्मल हो जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
बिजली की आंख मिचौनी से रतजगा कर रहे लोग
सिस्टम का तापमान पहुंच जा रहा 70 डिग्रीसमस्तीपुर. पिछले दो दिनों से जिला मुख्यालय एवं इसके आसपास की लगभग 45 प्रतिशत आबादी रतजगा करने को विवश है़ं गरमी के कारण बिजली आपूर्ति की प्रणाली ओवरलोड हो गयी है. इससे सुबह से लेकर रात तक बिजली बाधित हो रही है़ इसे संभालना यहां के विद्युत अभियंताओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement