13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं बुझी पचुवाड़ा कोल माइंस की आग

प्रतिनिधि, अमड़ापाड़ासेंट्रल कोल ब्लॉक पचुवाड़ा में कोयला खदान में लगी आग बुझाने में प्रशासन एवं पंजाब सरकार नाकाम होती जा रही है. सेंट्रल कोल ब्लॉक कोयला खदान में डे माह से आग लगी है. इस बीच पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारी कई बार कोयला खदान में लगी आग का निरीक्षण कर चुके हैं. […]

प्रतिनिधि, अमड़ापाड़ासेंट्रल कोल ब्लॉक पचुवाड़ा में कोयला खदान में लगी आग बुझाने में प्रशासन एवं पंजाब सरकार नाकाम होती जा रही है. सेंट्रल कोल ब्लॉक कोयला खदान में डे माह से आग लगी है. इस बीच पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारी कई बार कोयला खदान में लगी आग का निरीक्षण कर चुके हैं. लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. कोयला खदान के अगल-अगल के गांव विशनपुर, आलुबेड़ा, कथालडीह, आमझारी के लोगों में दहशत का माहौल बन रहा है. खदान में लगी आग का निरीक्षण जिला प्रशासन ने भी कई बार किया है. ग्रामीण सोनाराम सोरेन, चुड़का सोरेन, प्राण सोरेन, रंजन मरांडी ने बताया कि खदान में लगी आग को बुझाने के लिये किसी के द्वारा कोई पहल नहीं किया जा रहा है. पदाधिकारी आते हैं और निरीक्षण करके चले जाते हैं. अगर यही हाल रहा तो वो दिन दूर नहीं जब पचुवाड़ा कोयला खदान भी झरिया बन जायेगा. पैनम के सिनियर मैनेजर जेम्स मुर्मू ने इस संबंध में बताया कि कोयला खदान में लगी आग को बुझाने का जिम्मेदारी पैनम कंपनी को दिया गया है, जल्द ही आग पर काबू पा लिया जायेगा.————————–22 मईफोटो संख्या- 01 पाकुड से जा रहा हैकैप्सन- खदान से उठ रही आग की लपटें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें