7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साल भर में निवेश-विनिवेश की राह पर चली मोदी सरकार का लक्ष्य अब अगले एक साल में जीएसटी व लैंड बिल

नयी दिल्ली : वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आज नरेंद्र मोदी सरकार की पिछले एक साल की अहम उपलब्धियों व अगले एक साथ के कार्य एजेंडा को मीडिया से साझा किया.उन्होंने कहा कि हमने व्यक्ति नहीं सिद्धांत के आधार पर फैसला लिया और पार्टी व गंठबंधन की ओर से कोई मतभेद सामने नहीं आया.वित्तमंत्री जेटली ने […]

नयी दिल्ली : वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आज नरेंद्र मोदी सरकार की पिछले एक साल की अहम उपलब्धियों व अगले एक साथ के कार्य एजेंडा को मीडिया से साझा किया.उन्होंने कहा कि हमने व्यक्ति नहीं सिद्धांत के आधार पर फैसला लिया और पार्टी व गंठबंधन की ओर से कोई मतभेद सामने नहीं आया.वित्तमंत्री जेटली ने कहा हमने देश में विश्वास का माहौल कायम किया है और पारदर्शी व सुशासन युक्त व्यवस्था कायम करने के लिए काम कर रहे हैं.
वित्तमंत्री ने अगले एक साल का एजेंडा रखते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य है कि अगले सत्र में जीएसटी व भूमि बिल पारित हो. उन्होंने कहा कि हम रोड, रेलवे के ढांचे को मजबूत करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हम इंट्री प्वाइंट पर ही बिजनेस को आसान बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हम रक्षा क्षेत्र में खरीद बढाना चाहते हैं.
जेटली ने विदेश मोर्चे, घरेलू मोर्च, आर्थिक मोर्चे, उर्जा सेक्टर, संघवाद सहित कई मुद्दों पर विस्तृत रूप से आज अपनी सरकार का पक्ष रखा. उन्होंने सरकार की पिछले साल भर की कई बडी उपलब्धियां गिनायीं. उन्होंने कहा कि रुकावटों के बावजूद फैसला लेना हमारी सरकार का हॉलमॉर्क है.
आइए जानें अरुण जेटली ने नरेंद्र मोदी सरकार की बडी उपलब्धियां क्या गिनायीं :
विदेशी मोर्चे पर उपलब्धियां
अरुण जेटली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले एक साल में 18 देशों की यात्रा की. इससे विश्व बिरादरी में भारत की साख बढी और कई अहम करार हुए. उन्होंने कहा कि भारत ने इराक संकट, मालदीव संकट और नेपाल संकट के दौरान सफलतापूर्वक काम किया.
जम्मू कश्मीर चुनाव
जम्मू कश्मीर में सफलतापूर्वक चुनाव कराये जाने को जेटली ने बडी उपलब्धि बताया. उन्होंने कहा कि इससे पूरी दुनिया में भरोसा कायम हुआ और देश की प्रतिष्ठा बढी.
व्यक्ति नहीं सिद्धांत के आधार पर फैसले
जेटली ने बताया कि सरकार ने व्यक्ति के आधार पर नहीं सिद्धांत के आधार पर फैसले लेने की पारिपाटी बनायी. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में व्यक्ति चीजों का आकलन नहीं करता, बल्कि मार्केट मैकेनिज्म के माध्मय से आकलन होता है.
जीएसटी व टैक्स सुधार की दिशा में बढे कदम
अरुण जेटली ने कहा कि आजाद भारत में हमलने इनडायरेक्ट टैक्सेसन को खत्म करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम बढाया. उन्होंने कहा कि जीएसटी को लोकसभा ने पारित कर दिया है. उन्होंने कहा कि पुरानी व्यवस्था के तहत हमारी वैश्विक विकास दर कम हो जाती है, उससे मुक्त होने की दिशा में यह अहम कदम है. उन्होंने कहा कि डायरेक्ट टैक्सेसन इनवेस्टर के पास पैसे होते हैं और हम वैश्विक प्रतियोगिता में आगे बढ पाते हैं.
उन्होंने कहा कि टैक्स व्यवस्था में विरोधाभाष को दूर करने के लिए हम काम कर रहे हैं. ताकि निवेशक के पास पैसे रहें और अर्थव्यवस्था को उसका लाभ मिले.
सरकार में मतभेद नहीं, भ्रष्टाचारमुक्त प्रशासन
अरुण जेटली ने कहा कि हमारी सरकार में कोई मतभेद नहीं है. पहले यह होता रहा कि गंठबंधन सरकार मतभेद के कारण फैसले नहीं ले पाती. लेकिन, पिछला एक साल यह बताता है कि अंतत: निर्णय सकरार का होता है. पूरी सरकार व गंठबंधन उसके पीछे रहती है. उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में हमने भ्रष्टाचारमुक्त शासन कायम किया है. हमारी सरकार में निर्णय किसी अन्य वजह से नहीं होता है.
संघवाद को मजबूत किया
अरुण जेटली ने कहा कि हमने देश में संघवाद को मजबूत किया है. नीति आयोग का गठन किया और उसमें मुख्यमंत्री की प्रभावी भूमिका तय की. राज्यों को अधिक वित्तीय अधिकार के लिए 14वें वित्त आयोग की सिफारिशें लागू की. खनिज संपन्न राज्यों झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक के लिए केंद्र ने कॉपरेटिव फेडरेलिज्म दिखाया. राजनीतिक विरोध के बावजूद भी पिछले चार पांच महीने में केंद्र के प्रति राज्यों का रुख बदल गया है. केंद्र से सहयोग करने में उनकी दृष्टि बदली है.
जांच एजेंसियों का दुरुपयोग रोक
पिछले एक साल में हमारी सरकार पर कोई जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप नहीं लगा सका. हमने इस परंपरा को खत्म कर दिया. हमने एजेंसियों में ईमानदार लोग लाने व उसे प्रोफेशनल तरीके से चलाने की कोशिश की.
जांच एजेंसियों का दुरुपयोग रोक
पिछले एक साल में हमारी सरकार पर कोई जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप नहीं लगा सका. हमने इस परंपरा को खत्म कर दिया. हमने एजेंसियों में ईमानदार लोग लाने व उसे प्रोफेशनल तरीके से चलाने की कोशिश की.

राजकोषीय घाटे पर नियंत्रण
वित्तमंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने राजकोषीय घोटाले को नियंत्रित करने की दिशा में अहम काम किया. उन्होंने कहा कि हमने टारगेट सुधारा है. साथ ही हमने राजकोषीय घोटाले की गुणवत्ता में भी सुधार किया है. उन्होंने कहा कि चालू खाते का घाटा, राजस्व, बिजनेस इंडेक्स, कंज्यूमर इंडेक्स फिगर में हमने सुधार किया है.
मंदी में आधारभूत संरचना के लिए साधन ढूंढना व विनिवेश
वित्तमंत्री ने कहा कि हमने मंदी में भी आधारभूत संरचना के लिए साधन ढूढने में कामयाबी पायी है. हमने हाइवे व रेलवे प्रोजेक्ट के लिए पर्याप्त बजट आवंटन किया है. अरुण जेटली ने कहा कि विनिवेश पर हमारा जोर है. अबतक सबसे ज्यादा विनिवेश के लिए एनडीए वन सरकार का उल्लेख होता है. लेकिन, पिछले वित्तीय वर्ष में छह महीने में हमने 22 हजार करोड से अधिक का विनिवेश किया.
सब्सिडी को तर्कसंगत बनानाकालाधन कानून
अरुण जेटली ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने सब्सिडी को तर्कसंगत बनाया. डीबीटी के कारण पिछले कुछ महीने में 17 करोड एलपीजी कनेक्शन 12.5 करोड करोड हो गये. उन्होंने कहा कि किसान को सब्सिडी का लाभ मिले, इसके लिए हमारे प्रयास जारी है. हम लिकेज रोक रहे हैं.
नरेंद्र मोदी सरकार ने काला धन कानून बना कर एक बडा काम किया है. जेटली ने बताया कि उसके लिए हम जल्द नोटिफिकेशन घोषित कर देंगे. उन्होंने कहा कि काला धन एक बडी चुनौती है. हमने वैश्विक मंदी के दौर में भी देश की तरक्की के लिए रास्ते निकाले.
बैंकिग व्यवस्था व अंतरराष्ट्रीय व्यापार
अरुण जेटली ने बताया कि हमने बैंकिंग प्रणाली में सुधार किया. मार्क के जो आंकडे आये हैं, वे बताते हैं कि बैंकों के एनजीए कम हो रहे हैं. पहले वे उपर जा रहे थे. हमने बैंकों में प्रोफेशनल व योग्य लोगों की नियुक्ति की राह निकाली. बैंक बोर्ड में नियुक्ति ब्यूरो के माध्यम से करने की व्यवस्था बनायी. हम अंतराराष्ट्रीय व्यापार को बढावा दे रहे हैं. स्थानीय बैंकिंग के दबाव को कम करने की दिशा में काम किया.
जनधन योजना व इंश्योरेंस कवर
अरुण जेटली ने कहा कि हमने जनधन योजना के तहत लोगों को वित्तीय ढांचे से जोडा. 15 करोड खाते अबतक खुल गये हैं. साथ ही इंश्योरेंस कवर भी बढाया. पहले 62 साल की उपलब्धि के तहत 20 प्रतिशत लोगों को देश में इंश्योरेंस कवर था, पर पिछले पखवाडे में हमने इसमें 7.5 करोड लोगों को जोडा. पेंशन स्कीम से भी लोगों को जोड रहे हैं.उन्होंने कहा कि हम अनक्लेम्ड एकाउंट में जमा धन से वृद्ध लोगों के लिए एक योजना लाना चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें