मुंबई : बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख के बायें घुटने का ऑपरेशन किया गया है. वहीं डॉक्टर का कहना है कि ऑपरेशन सफल रहा. डॉक्टर ने शाहरुख को सलाह दी है कि वे 2 से 3 दिन के आराम के बाद वापस अपने काम पर लौट सकते हैं.
वहीं शाहरुख की सर्जरी करनेवाले डॉक्टर संजय देसाई ने कहा,’ शाहरुख पिछले कई महीनों से अपने घुटने के दर्द और सूजन से परेशान थे. पिछले साल उन्हें घुटने पर चोट भी आई थी. 2 से 3 दिन आराम करने के बाद वे अपने काम में वापस लौट सकते हैं.’
शाहरुख आराम के बाद जल्द ही शूटिंग पर वापस लौटेंगे. वे इनदिनों दो फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं. अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म ‘फैन’ में शाहरुख डबल रोल में नजर आयेंगे. वहीं काजोल के साथ वे फिल्म ‘दिलवाले’ में भी नजर आनेवाले हैं.