Advertisement
एएनएम के भरोसे अमड़ापाड़ा सीएचसी
बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पर किसी का ध्यान नहीं अमड़ापाड़ा : प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमड़ापाड़ा में रात्रि सेवा में सिर्फ एएनएम के भरोसे मरीजों का इलाज किया जा रहा है. प्रखंड की कुल आबादी 65,180 है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मात्र दो चिकित्सक डॉ बीके सिंह व डॉ प्रेम कुमार मरांडी पदस्थापित हैं. […]
बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पर किसी का ध्यान नहीं
अमड़ापाड़ा : प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमड़ापाड़ा में रात्रि सेवा में सिर्फ एएनएम के भरोसे मरीजों का इलाज किया जा रहा है. प्रखंड की कुल आबादी 65,180 है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मात्र दो चिकित्सक डॉ बीके सिंह व डॉ प्रेम कुमार मरांडी पदस्थापित हैं.
एक चिकित्सक सप्ताह में दो या तीन दिन अस्पताल आते हैं और एक चिकित्सक को अपने निजी क्लिीनिक से फुरसत नहीं मिलती है कि अस्पताल आये. स्थिति यह है कि रात्रि सेवा के लिये चिकित्सक फोन करने के बाद भी नहीं आते है.
इसकी वजह है कि कोई भी चिकित्सक प्रखंड मुख्यालय में नहीं रहता. अगर कोई मरीज रात्रि में आ गया तो एएनएम के द्वारा ही प्राथमिक इलाज कर मरीज को रेफर कर दिया जाता है. या ग्रामीणों को बेहतर इलाज के लिये निजी अस्पतालों में जाना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement