22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुमति के बिना वेबसाइट से हटा दिया परीक्षा फल

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के वेबसाइट से अचानक पीजी फोर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट हटा लिया गया है. इसके कारण सैकड़ों छात्र-छात्राओं के अंक पत्र में गड़बड़ी का सुधार नहीं हो पा रहा है. सुधार नहीं होने के कारण छात्र न तो इसका उपयोग बाहर के विश्वविद्यालयों में नामांकन के लिए और न ही पीएचडी के […]

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के वेबसाइट से अचानक पीजी फोर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट हटा लिया गया है. इसके कारण सैकड़ों छात्र-छात्राओं के अंक पत्र में गड़बड़ी का सुधार नहीं हो पा रहा है. सुधार नहीं होने के कारण छात्र न तो इसका उपयोग बाहर के विश्वविद्यालयों में नामांकन के लिए और न ही पीएचडी के लिए सिनॉप्सिस जमा करने में कर पा रहे हैं. इसको लेकर छात्रों में आक्रोश है.

इधर, परीक्षा विभाग ने अंक पत्र में सुधार के लिए विवि कंप्यूटर सेंटर से संपर्क किया, लेकिन वहां स्नातक पार्ट वन का टेबुलेशन कर रहे युवकों ने इस कार्य को करने से इनकार कर दिया. कहा, वेबसाइट पर रिजल्ट नहीं है. कंप्यूटर सेंटर से तीन दिन पूर्व करीब तीन सौ छात्रों के अंक पत्र में सुधार के आवेदन को परीक्षा विभाग को लौटा दिया गया है. अधिकांश मामलों में छात्रों के नाम, रोल नंबर, पंजीयन संख्या व अंकों में गड़बड़ी है.

शुरुआत में परीक्षा विभाग अंक पत्र के गड़बड़ी को हाथ से सुधारने का फैसला लिया, लेकिन छात्रों ने इसका विरोध कर दिया. अब परीक्षा विभाग ने अंक पत्र में गड़बड़ी की सलाह के लिए एक बार फिर टेबुलेशन निदेशक डॉ अजय कुमार से संपर्क किया है. उनकी देख-रेख में ही पीजी फोर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट तैयार किया गया था. बताया जा रहा है कि उन्होंने इसके लिए सहमति जता दी है. एक-दो दिनों में सुधार की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.

हालांकि बिना अंक पत्र में सुधार के वेबसाइट से पीजी फोर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट हटा लिये जाने से विवाद खड़ा हो सकता है. बताया जा रहा है कि इसके लिए पूर्व में विवि प्रशासन से कोई आधिकारिक अनुमति नहीं ली गयी थी. इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार से संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन वे बात करने से बचते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें