नयी दिल्ली: केंद्र की भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए आप ने आज नरेन्द्र मोदी शासन पर उप राज्यपाल के जरिए अधिकारियों के तबादले और पदस्थापना की शक्ति अपने हाथों में रखने का आज आरोप लगाया. साथ ही कहा कि ऐसा इसलिए है कि यह लाखों डॉलर का उद्योग है.
कई ट्वीट कर आप नेता आशुतोष ने यह आरोप भी लगाया कि भाजपा नीत दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में आकर्षक पदस्थापना पाने के लिए लाखों रुपये रिश्वत दिए गए.उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में किसी से भी पूछ लीजिए और लोग आपसे कहेंगे कि भाजपा नीत एमसीडी सबसे भ्रष्ट संस्था है.
आप ने तबादला: पदस्स्थापना में रिश्वतखोरी बंद कर दी.’’आशुतोष ने ट्विटर पर कहा कि आकर्षक पदस्थापना पाने के लिए लाखों रुपये रिश्वत में दिए गए और पैसा उपर से लेकर नीचे तक बंटता है. हर किसी का हिस्सा है. मोदी सरकार एलजी के जरिए तबादला: पदस्थापना खुद के पास क्यों रखना चाहती है? क्योंकि यह लाखों डॉलर का उद्योग है और भ्रष्टाचार का एक बड स्नेत है.
आप नेता ने नौकरशाहों पर भी तंज कसते हुए कहा, ‘‘यह अध्ययन करना दिलचस्प होगा कि आईएएस एसोसिएशन से जुडे हुए कितने लोग सेवा में रहने के दौरान पाक साफ हैं.’’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आईएएस एसोसिएशन कुंभकरण के जैसा सोया हुआ था जब गृह सचिव और विदेश सचिव को अपमानित किया जा रहा था तथा हटाया जा रहा था.’’