Advertisement
लोजपा ने चलाया जनसंपर्क अभियान
डुमरांव : गुरुवार को नगर के विभिन्न मुहल्लों में लोजपा नेता मोहम्मद मंजर खां के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान के तहत पार्टी द्वारा मिले कैलेंडरों का वितरण किया गया. श्री खां ने बताया कि पार्टी की सदस्यता को लेकर कार्यकर्ता शहर सहित गांवों में भ्रमण कर रहे हैं. कोई भी सदस्य […]
डुमरांव : गुरुवार को नगर के विभिन्न मुहल्लों में लोजपा नेता मोहम्मद मंजर खां के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान के तहत पार्टी द्वारा मिले कैलेंडरों का वितरण किया गया. श्री खां ने बताया कि पार्टी की सदस्यता को लेकर कार्यकर्ता शहर सहित गांवों में भ्रमण कर रहे हैं. कोई भी सदस्य 1828080 मोबाइल से डायल कर नि:शुल्क सदस्य बन सकता है. अभियान में दलित सेना के जिलाध्यक्ष अमर पासवान, मुखिया निर्भय कुमार निराला, सुरेश राम, दुर्गा यादव सहित अन्य शामिल थे.
सेंट्रल नाला जाम, कैसे मिलेगी मॉनसून में जलजमाव से निजात
नगर के कई मुहल्लों में होता है जलजमाव, राहगीर व मुहल्लेवासी होते हैं परेशान
नाली उड़ाही के नाम पर हर साल होता है लाखों रुपये खर्च
फोटो संख्या-09-सेंट्रल नाला
डुमरांव. भले ही नगर पर्षद संसाधन खरीदने को लेकर लाखों रुपये खर्च कर दिये हों, लेकिन नगर के नाला और नाली की सफाई अभी तक नहीं हो सकी है. मॉनसून के जून माह में आ जाने की संभावना है, लेकिन नगर पर्षद ने सेंट्रल नाले की सफाई और नगर के विभिन्न मुहल्लों के नाली की सफाई को लेकर कोई मास्टर प्लान अभी तक नहीं बनाया है.
नगरवासी कहते हैं कि बरसात में नाली उड़ाही का कार्य इस लिए शुरू होता है कि नाली से निकला कचरा और बारिश होने के साथ नाली में गया कचरा एक साथ साफ हो सके,लेकिन नगर की नाले की सफाई ज्यों की त्यों पड़ी है.
नगर के जल निकासी प्रणाली के लिए नगर की भौगोलिक बनावट जल स्तर, जल प्रवाह की दिशा के सर्वेक्षण के आधार पर ही सेंट्रल नाले का निर्माण किया गया था, ताकि नगर का पानी निकल सके, लेकिन नगर विस्तार के अनुरूप नाले-नालियों का विस्तार नहीं होने से शहर में जलजमाव की स्थिति बन गयी.
नगर के उत्तर-पश्चिमी हिस्सा उत्तर की ओर ढलान है. इस लिए स्टेशन रोड की पचास फीट चौड़ी खाई से पश्चिमी उत्तरी हिस्से का पानी रेलवे पार कर भोजपुर कोलियां ताल में गिरता है.
वहीं, जनसंख्या विस्तार के बाद स्टेशन रोड में दोनों तरफ छोड़ी गयी जमीन पर आज अतिक्रमण का राज है और पश्चिम-उत्तरी हिस्से की जल निकासी रूक गयी है. जबकि नगर पर्षद की जमीन पर अतिक्रमण कर व्यावसायिक और औद्योगिक प्रतिष्ठान खोले जा रहे हैं. सेंट्रल नाले के पक्कीकरण और आधुनिकीकरण करने के लिए कई मास्टर प्लान तैयार किये गये, लेकिन आज तक नाली के पानी की निकासी की समस्या हल नहीं हो पायी.
सेंट्रल नाले का बदला स्वरूप
पूर्व में नगर पर्षद बोर्ड द्वारा कई जगहों पर सेंट्रल नाले की चौड़ाई बहुत कम कर दी गयी है. वहीं, पूर्व मंत्री ददन सिंह यादव उर्फ ददन पहलवान ने अपने कोष से सेंट्रल नाले को पक्कीकरण कर उसे ढक दिया, लेकिन सफाई कार्य कैसे होगा, यह प्रश्न नप के सामने खड़ा है.
कहा-कहां होता है जलजमाव
नगर के गोला रोड, स्टेट बैंक सोनार पटी, ठठेरी बाजार, जंगल बाजार, बंधन पटवा रोड, पुराना थाना रोड, ठाकुर लोहार की गली में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न होती है.
क्या कहते हैं चेयरमैन
नप चेयरमैन मोहन मिश्र कहते हैं कि हमारी प्राथमिकता स्वच्छ डुमरांव, स्वस्थ डुमरांव है. बहुत जल्द नाले की सफाई कार्य युद्घ स्तर पर चलेगा. सेंट्रल नाले की सफाई के लिए प्लान कर कार्य शुरू किया जायेगा़
बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहा गजरही डेरा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement