21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यश एडु क्लासेज के छात्रों ने लहराया परचम

आरा : बिहार इंटर साइंस की परीक्षा यश एडु क्लासेज के छात्रों ने अपना परचम लहराया है. संस्था के निदेशक अनुपम विश्वनाथ सिंह तथा सह निदेशक राहुल राज ने बच्चों के बेहतर भविष्य की कामना की है. इस मौके पर निदेशक ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मेहनत के बल पर हर मुकाम […]

आरा : बिहार इंटर साइंस की परीक्षा यश एडु क्लासेज के छात्रों ने अपना परचम लहराया है. संस्था के निदेशक अनुपम विश्वनाथ सिंह तथा सह निदेशक राहुल राज ने बच्चों के बेहतर भविष्य की कामना की है.
इस मौके पर निदेशक ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मेहनत के बल पर हर मुकाम को हासिल किया जा सकता है, जिसके लिए सच्चे मन से परिश्रम किया जाये. सही शिक्षण और शैक्षणिक संस्थान से ही अच्छी शिक्षा मिल सकती है.
संस्था के सभी छात्र सभी विषयों में अच्छे अंक प्राप्त किये है, जो इस शिक्षण संस्थान के लिए एक उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि संस्थान के प्रथम वर्ष में ही संस्था ने 100 प्रतिशत रिजल्ट दिया. यह काफी उपलब्धि भरी है. यश एडु क्लासेज के मुकेश पांडेय ने बताया कि मैं इंजीनियर बनना चाहता हूं. बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा में उसे 413 अंक प्राप्त हुए है. वहीं मिटू कुमार को 411 अंक प्राप्त हुए है. वो आगे वैज्ञानिक बनना चाहता है.
वहीं कुमार हरेंद्र प्रकाश को 409 अंक प्राप्त हुए है. हरेंद्र भी वैज्ञानिक बनना चाहता है. वहीं अर्पित तिवारी को 406 अंक प्राप्त हुए है. वो आगे अपने भाई क्रांतिवीर के जैसा कृषि वैज्ञानिक बनना चाहता है. वहीं सोमांश कुमार को 400 अंक प्राप्त हुए है. वह भी इंजीनियर बनना चाहता है. साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में उसकी विशेष रूची है. शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे कार्य करना चाहता है. वहीं राजू कुमार को 399 अंक प्राप्त हुए है, जो आइएएस बनना चाहता है.
वहीं विकास कुमार सिंह को 399 अंक प्राप्त हुए है. आगे इंजीनियर बनना चाहता है. वहीं संस्था की छात्र दिव्या भारती को 397 अंक प्राप्त हुए है. ये आगे इंजीनियर बनना चाहती है. वहीं चांदनी कुमारी को 389 अंक प्राप्त हुए है. वो प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है. वहीं प्रकाश कुमार को 396 अंक प्राप्त हुआ है, जो इंजीनियर बनना चाहता है.
डॉ अमर कमेस्ट्री क्लासेज के छात्रों का भी बेहतर प्रदर्शन : डॉ अमर कमेस्ट्री क्लासेज कोचिंग के निदेशक डॉ अमर कुमार ने बताया कि बिहार इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा में कोचिंग में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्रएं अच्छे अंक प्राप्त किये हैं.
उन्होंने कहा कि सभी छात्रों को 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक मिले हैं, जो संस्था और छात्रों के भविष्य के लिए अच्छी बात है. इधर छात्र और शिक्षकों के बीच परिणाम आने के बाद खुशी का माहौल देखा गया. निदेशक ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
वहीं सौरभ राज को 409 अंक प्राप्त हुए है. वहीं आशुतोष कुमार को 374 अंक प्राप्त हुए है. चंदन कुमार द्विवेदी को 407 अंक मिले है. वहीं जैन कॉलेज की छात्र पूजा कुमारी को 410, वहीं प्रिंस तेजस्वी को 401 अंक प्राप्त हुए है. वहीं रोहित राज को 390 अंक प्राप्त हुए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें