Advertisement
उन्नत खेती से होगी अच्छी उपज
21 हजार एकड़ से ज्यादा भूमि पर धान उगाने का लक्ष्य शेखपुरा : 21 हजार एकड़ से ज्यादा भूमि पर धान उगाने के लक्ष्य के साथ जिले में खरीफ महोत्सव का शुभारंभ किया गया. जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने गुरुवार को महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी ब्रजमोहन प्रसाद जोशी सहित सभी प्रखंड कृषि […]
21 हजार एकड़ से ज्यादा भूमि पर धान उगाने का लक्ष्य
शेखपुरा : 21 हजार एकड़ से ज्यादा भूमि पर धान उगाने के लक्ष्य के साथ जिले में खरीफ महोत्सव का शुभारंभ किया गया. जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने गुरुवार को महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी ब्रजमोहन प्रसाद जोशी सहित सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी,कृषि समन्वयक,किसान सलाहकार और किसान मौजूद थे. खरीफ महोत्सव की शुरुआत करते हुए जिलाधिकारी ने किसानों को परंपरागत खेती से हट कर गुणवत्ता के साथ अधिक उपज लेने पर जोर दिया है.
खरीफ महोत्सव में धान उपजाने के लक्ष्य के साथ-साथ मक्का,मड़ुआ व खरीफ मौसम के दलहन प्रभेद उपजाने का भी लक्ष्य रखा गया है. जिला कृषि पदाधिकारी ब्रजमोहन प्रसाद जोशी ने बताया कि 21135 एकड़ भू-भाग पर धान उपजाने का लक्ष्य रखा गया है. अधिक उपज वाले धान का प्रभेद 12220 एकड़ भूमि पर तथा संकर प्रभेद के धान 5750 एकड़ भू-भाग पर लगाये जाने का लक्ष्य रखा गया हे.
उसी प्रकार श्री विधि से 1117 एकड़ भू-भाग पर धान की रोपनी होगी, जिसमें 682 एकड़ हरित क्रांति योजना तथा 435 एकड़ राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत उगाया जायेगा. इसके अलावा इस साल सुगंधित धान के साथ-साथ 439 एकड़ में जीरो टीलेज,496 एकड़ में तनाव रोधी धान के प्रभेद व 20 एकड़,भू-भाग पर धान मिनी किट से उपजाये जायेंगे.
खरीफ मौसम में मुख्य तौर पर धान के उपज के अलावा मक्का तथा मड़ुआ के उपज का भी लक्ष्य रखा गया है. जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड व पंचायत स्तर पर किसानों को खरीफ मौसम में हर मदद पहुंचाने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement