Advertisement
मंदिर की जमीन में शव दफनाने को लेकर झड़प
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के निकट नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र के मंग्लूरामजोत स्थित एक काली मंदिर की जमीन पर शव दफनाने को लेकर दो गुटों के बीच झड़प हो गयी. हालांकि पुलिस हस्तक्षेप के बाद तनावपूर्ण माहौल को जल्द शांत कर लिया गया और दोनों गुटों के बीच आपसी सुलह करा दी गयी. इस मामले में दोनों पक्षों […]
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के निकट नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र के मंग्लूरामजोत स्थित एक काली मंदिर की जमीन पर शव दफनाने को लेकर दो गुटों के बीच झड़प हो गयी. हालांकि पुलिस हस्तक्षेप के बाद तनावपूर्ण माहौल को जल्द शांत कर लिया गया और दोनों गुटों के बीच आपसी सुलह करा दी गयी. इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से ही एक-दूसरे के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है.
खबर लिखे जाने तक स्थिति काबू में थी और पुलिस इलाके में गश्त लगा रही थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज दिन के 11 बजे कुछ लोग अचानक मंदिर के खाली जगह में एक शव दफनाने आये थे, इसकी खबर मिलते ही मंदिर कमेटी के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और इसका विरोध किया. दूसरा पक्ष जहां मंदिर की जगह पर ही कब्र खोदने पर अड़ा था, वहीं कमेटी किसी भी सूरत में शव दफनाने नहीं दे रही थी. देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण स्थिति में तब्दील हो गया और दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गयी. मंदिर कमेटी के सचिव शीपक उरांव का कहना है कि बरसों पहले यहां शव दफनाया जाता था, लेकिन जब से इस जमीन पर मां काली को स्थापित कर दिया गया तब से शव का दफनाना बंद हो गया है.
कब्र खोदने के विरोध में मंदिर कमेटी के शंभू वर्मन, स्वजन सोना, सुनिल तामांग के अलावा भारी तादाद में ग्राम वासी इकट्ठे हो गये. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एडीएसपी, दार्जिलिंग) सूर्य प्रताप यादव ने कहा कि दोनों गुटों के बीच सुलह हो गयी है. फिलहाल माहौल शांत है. मौके पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. इलाके में गश्ती बढ़ा दी गयी है. हर गतिविधि पर पुलिस नजर रख रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement