17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक हजार रुपये में बेच दी गयीं कर्रा की पांच बेटियां!

लता रानी रांची : खूंटी जिले के कर्रा प्रखंड अंतर्गत लिमड़ा पंचायत की 11 लड़कियां गत 28 अप्रैल से गायब हैं. 22 दिन बीत जाने के बाद भी इनका कुछ पता नहीं चल पाया है. चंद पैसों के लिए इनके करीबियों ने ही दलालों के हाथों बेच दिया है. ये लड़कियां फिलहाल कहां हैं, किसी […]

लता रानी
रांची : खूंटी जिले के कर्रा प्रखंड अंतर्गत लिमड़ा पंचायत की 11 लड़कियां गत 28 अप्रैल से गायब हैं. 22 दिन बीत जाने के बाद भी इनका कुछ पता नहीं चल पाया है. चंद पैसों के लिए इनके करीबियों ने ही दलालों के हाथों बेच दिया है. ये लड़कियां फिलहाल कहां हैं, किसी को नहीं मालूम है. सभी लड़कियां 14 से 18 वर्ष की हैं. गायब लड़कियों में से कुछ ने इंटरमीडिएट की परीक्षा भी दी है.
बताया जाता है कि अकेले लिमड़ा पंचायत के चान्हो गांव की पांच बेटियों को उसी गांव की एक महिला ने बेच दिया है. गायब हुई लड़कियों के परिजनों ने जब तथाकथित महिला की तलाश की और उसे धमकाया, तब आरोपी महिला ने बताया कि उसने गांव की पांच बेटियों को 1000 रुपये में बेच दिया है. उसने रातों-रात पांचों लड़कियों को गोविंदपुर स्टेशन पहुंचाया था.
स्टेशन पर उसने लड़कियों को शंकर लोहरा नाम के बिचौलिये को सौंपा था. उसके बाद दूसरे ही दिन महिला भी खुद फरार हो गयी. बेची गयी एक बच्ची की फुआ अंजलि कच्छप ने बताया कि पहले तो महिला ने लड़कियों को बहला फुसला कर एक जगह इकट्ठा किया. उसके बाद लालच और पैसे का प्रलोभन देकर रातों-रात गांव से बाहर भगा दिया.
ट्रैफिकिंग की शिकार 13 लड़कियां रांची लायी गयीं
रांची : ट्रैफिकिंग की शिकार 13 बालिकाओं को मुक्त करा लिया गया है. बुधवा
र को ट्रेन से सभी को दिल्ली से रांची लाया गया. रांची लायी गयी लड़कियों को पुनर्वास एवं काउंसेलिंग के लिए बिजूपाड़ा स्थित किशोरी निकेतन में रखा गया है. ज्ञात हो कि इन बालिकाओं को भारतीय किसान संघ एवं दिल्ली पुलिस के संयुक्त प्रयास से मुक्त कराया गया.
बालिकाओं में साहेबगंज की पांच, गोड्डा की दो, रांची की एक, गुमला की दो,चाईबासा की एक, सिमडेगा की एक और लातेहार की एक बच्ची शामिल हैं. मुक्त करायी गयी बालिकाओं में लातेहार की बच्ची को न्यूनतम मजदूरी एवं क्षतिपूर्ति के रूप में नियोक्ता से 72390 रुपये दिलाये गये. बच्चों को वापस लाने में चेतना विकास संस्था का भी योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें