नयी दिल्ली: विदेश राज्यमंत्री वी के सिंह ने आज कहा कि राजग सरकार के अंतर्गत भारत और चीन के बीच रिश्ते आगे बढे हैं और प्रधानमंत्री ने बेहतरी के लिए देश की विदेश नीति में आवश्यक बदलाव किए हैं. सिंह ने कहा कि पिछले एक साल में पूरी दुनिया भारत की ओर नये विश्वास और सम्मान की दृष्टि से देख रही है.
Advertisement
मोदी के विदेश नीति में बदलाव से रिश्ते आगे बढ़ेः वी के सिंह
नयी दिल्ली: विदेश राज्यमंत्री वी के सिंह ने आज कहा कि राजग सरकार के अंतर्गत भारत और चीन के बीच रिश्ते आगे बढे हैं और प्रधानमंत्री ने बेहतरी के लिए देश की विदेश नीति में आवश्यक बदलाव किए हैं. सिंह ने कहा कि पिछले एक साल में पूरी दुनिया भारत की ओर नये विश्वास और […]
पूर्व सेना प्रमुख ने ‘आजतक’ के मंथन कार्यक्रम में कहा, ‘‘जिस तरह से हमने यमन से भारतीयों और अन्य देशों के नागरिकों को निकाला उससे पूरी दुनिया में भारत की सराहना हुई. हमने 5000 भारतीयों एवं 1500 विदेशी नागरकों को मुश्किल स्थिति में यमन से निकाला…. इसे दुनिया ने देखा. ’’ मोदी की हाल की चीन यात्रा का जिक्र करते हुए सिंह ने कहा कि आगे की ओर कदम बढे है और दोनों देश अपनी मित्रता को नई उर्जा दे रहे हैं तथा फिर से विश्वास बहाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘दोनों भारत और चीन जानते हैं कि उनके जटिल मुद्दे सिर्फ वार्ता के जरिए ही सुलझाए जा सकते हैं. दोनों देशों के नेता नये रिश्ते बना रहे हैं जो आने वाले दिनों में जटिल सीमा मुद्दों से निबटने में मदद करेंगे. ’’
अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद से मुकाबले में और खास तौर से पाकिस्तान के सैयद सलाहूद्दीन को संयुक्त राष्ट्र से आतंकवादी घोषित करवाने में भारत का सहयोग नहीं करने के मुद्दे पर सिंह ने कहा, ‘‘आगे जाकर चीन अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के विषय पर भारत के साथ खडा होगा. ’’ कुछ महीने पहले पाकिस्तान द्वारा हुर्रियत नेताओं से संपर्क साधने पर सरकार की असहजता का जिक्र करते हुए विदेश राज्यमंत्री ने कहा, ‘‘संकेतों की सामान्य समझ कहती है कि कुछ चीजें नहीं की जानी चाहिएं. जब प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार के गठन के शीघ्र बाद दक्षेस देशों से संपर्क साधा था तब कुछ संकेत भेजे थे. मैं समझता हूं कि पाकिस्तान अब इन संकेतों को समझता है. ’’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement