14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत सचिव को घर में घुस अपराधी ने मारी गोली

फोटो माधव मनियारी. मनियारी थाना क्षेत्र के पुरुषोत्मपुर गांव निवासी व पारु प्रखंड के पंचायत सचिव (देवरिया पूर्वी) धमेंद्र प्रसाद सिंह पर अज्ञात अपराधियों ने घर में घुस कर गोली मार दी. गोली पंचायत सचिव के सर को छू कर निकल गयी. गोली मारने के बाद अपराधी पैदल ही भाग निकले. घायल अवस्था में उन्हें […]

फोटो माधव मनियारी. मनियारी थाना क्षेत्र के पुरुषोत्मपुर गांव निवासी व पारु प्रखंड के पंचायत सचिव (देवरिया पूर्वी) धमेंद्र प्रसाद सिंह पर अज्ञात अपराधियों ने घर में घुस कर गोली मार दी. गोली पंचायत सचिव के सर को छू कर निकल गयी. गोली मारने के बाद अपराधी पैदल ही भाग निकले. घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां उसकी हालत सामान्य बतायी जा रही है. पंचायत सचिव धमेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि वह रात के करीब 9 बजे अपने घर के डायनिग टेबल पर बैठ कर खाना खा रहे थे. उनके बगल में उनकी पत् नी भी कुर्सी पर बैठी हुई थी. उनका पुत्र व पुत्री घर में बैठ कर पढ़ाई कर रहे थे. घर का मेन गेट खुला हुआ था. इसी दौरान 25 वर्षीय एक युवक घर में प्रवेश किया और उन पर गोली चला दी. गोली उनके सर को छू कर निकल गयी. गोली की आवाज सुन उनकी पत्नी ने लाइट जलाया. जिस रोशनी में उन्होंने देखा कि गोली चलाने वाला युवक घर के पीछे गाछी में भाग रहा है. इसी बीच वह भाग कर घर से भाग रहे युवक के पीछे दौर पड़े. दौड़ने के क्रम में श्री सिंह ने गोलीमार दी का शोर मचाने लगे. श्री सिंह के आवाज सुन गांव के लोग उनकी ओर दौड़ पड़े. गांव वालों ने गाछी में टॉर्च की रोशनी पर गोली चलाने वाले युवक की खोजबीन की. लेकिन युवक नही मिला. धमेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. वह गोली चलाने वाले युवक की भी पहचान नहीं कर सके है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें