19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेलमेट पहनें दोपहिया वाहन चालक, नहीं तो बख्शे नहीं जायेंगे

वरीय संवाददाता, भागलपुर बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं. सदर एसडीओ कुमार अनुज यातायात नियमों का सख्ती से अनुपालन व हेलमेट पहनने को लेकर विशेष अभियान छेड़ा है. उन्होंने बताया कि बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलानेवाले को किसी भी सूरत में नहीं छोड़ा जायेगा. चाहे वह सरकारी मुलाजिम हों, अधिकारी हों […]

वरीय संवाददाता, भागलपुर बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं. सदर एसडीओ कुमार अनुज यातायात नियमों का सख्ती से अनुपालन व हेलमेट पहनने को लेकर विशेष अभियान छेड़ा है. उन्होंने बताया कि बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलानेवाले को किसी भी सूरत में नहीं छोड़ा जायेगा. चाहे वह सरकारी मुलाजिम हों, अधिकारी हों या पुलिस वाले. उन्हें हर हाल में जुर्माना भरना होगा. एसडीओ श्री अनुज ने सभी लोगों से यातायात नियमों का पालन करने का अनुरोध करते हुए सभी दोपहिया वाहन चालकों से हर हाल में हेलमेट का आवश्यक रूप से प्रयोग करने की अपील की है. उन्होंने बताया कि इसको लेकर शहर के विभिन्न स्थानों पर लगातार अभियान भी चलाया जायेगा. समाहरणालय कर्मियों के लिए जारी हुआ निर्देश समाहरणालय स्थिति विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट आवश्यक रूप से पहनने की ताकीद की गयी है. जिला गोपनीय शाखा के प्रभारी पदाधिकारी राम ईश्वर ने इस आशय की सूचना सभी कर्मचारियों को कार्यालय प्रधान के माध्यम से दी है. साथ ही इसकी सूचना नोटिस बोर्ड पर भी चिपका दी गयी है. इस सूचना में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि यदि कोई कर्मचारी या पदाधिकारी दोपहिया वाहन चलाते समय बगैर हेलमेट दोपहिया वाहन चलाते पकड़े गये तो उन पर नियमानुसार जुर्माना के साथ-साथ दंडात्मक कार्रवाई भी की जायेगी. सदर एसडीओ श्री अनुज ने बताया कि समाहरणालय के गेट पर इसकी नियमित चेकिंग भी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें