थानाध्यक्ष व जिप सदस्य में हुई नोंक -झोंकसन्हौला. सूर्यास्त होते ही सन्हौला थाना क्षेत्र में बालू माफियाओं की सक्रियता बढ़ जाती है. खनन विभाग के सख्त निर्देश के बावजूद अवैध बालू का उठाव नहीं रुक रहा है. रात के 10 बजे से सन्हौला प्रखंड के डोभी, दोगच्छी, मकंदपुर, डोभी, बथानी, भुडि़या, महियामा, पोठिया, सुरमुनिया, बोड़ा, पैरीचक आदि दर्जनों धारों से अवैध बालू का खनन और ट्रैक्टरों से ढुलाई शुरू हो जाती है. बालू माफिया हर रोज सरकारी राजस्व में लाखों का चूना लगा रहे हैं. सूत्रों की माने तो पुलिस हर ट्रैक्टर से प्रति ट्रिप पांच सौ रुपये की वसूली कर रही है. इस कारण बालू माफिया बेखौफ हो कर अवैध खनन कर रहे हैं. दूसरी ओर घाट के आसपास के लोग यदि घर बनाने के लिए बालू ले जाते हैं, तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाती है. गुरुवार को बालू उठाव को लेकर जिप सदस्य संजीत सुमन और अमडंडा थाना प्रभारी राजेश कुमार के बीच नोक झोंक हुई. श्री सुमन ने इसकी सूचना दूरभाष से जिला पदाधिकारी, एसएसपी तथा कहलगांव एएसपी को देकर बालू उठाव पर रोक लगाने की मांग की. उन्होंने कहा कि यदि अवैध खनन पर रोक नहीं लगी, तो आंदोलन किया जायेगा. अमडंडा थाना प्रभारी राजेश कुमार यादव ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं हुई है.
BREAKING NEWS
नहीं रुक रहा अवैध बालू खनन
थानाध्यक्ष व जिप सदस्य में हुई नोंक -झोंकसन्हौला. सूर्यास्त होते ही सन्हौला थाना क्षेत्र में बालू माफियाओं की सक्रियता बढ़ जाती है. खनन विभाग के सख्त निर्देश के बावजूद अवैध बालू का उठाव नहीं रुक रहा है. रात के 10 बजे से सन्हौला प्रखंड के डोभी, दोगच्छी, मकंदपुर, डोभी, बथानी, भुडि़या, महियामा, पोठिया, सुरमुनिया, बोड़ा, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement