10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके::फ्लैग-निजी विद्यालय संचालक की मनमानी

अभिभावक ने की डीसी से शिकायतविद्यालय प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की मामला ब्राइट कैरियर इंगलिश स्कूल का तसवीर:02 उपायुक्त से गुहार लगाते परिजन, 03 पूर्व में छपी खबर की फाइल फोटो प्रतिनिधि, गोड्डा निजी विद्यालय के संचालकों की मनमानी जारी है और प्रशासन इसे रोक पाने में विफल साबित हो रहा है. बुधवार को […]

अभिभावक ने की डीसी से शिकायतविद्यालय प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की मामला ब्राइट कैरियर इंगलिश स्कूल का तसवीर:02 उपायुक्त से गुहार लगाते परिजन, 03 पूर्व में छपी खबर की फाइल फोटो प्रतिनिधि, गोड्डा निजी विद्यालय के संचालकों की मनमानी जारी है और प्रशासन इसे रोक पाने में विफल साबित हो रहा है. बुधवार को एक ऐसा ही प्रकरण सामने आया जिसमें एक छठी क्लास की छात्रा को विद्यालय प्रबंधन की मनमानी का खामियाजा भुगतना पड़ा है. छात्रा चपरासी मुहल्ले के ब्राइट कैरियर इंगलिश स्कूल में पढ़ती है. मामूली सी बात पर विद्यालय के प्राचार्य ने सख्ती बरतते हुए छात्रा को स्कूल से बाहर कर दिया. विद्यालय के प्राचार्य मो एमटी उस्मानी ने छात्रा निगार फातिमा को नोटिस थमाते हुए स्कूल से बाहर कर दिया. बच्ची के माता-पिता ने इसकी शिकायत उपायुक्त से की है और विद्यालय प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग भी की है. छात्रा को विद्यालय में झाड़ू लगाने का दबाव बनाया गया था13 मई को छात्रा निगार फातिमा को विद्यालय में झाड़ू लगाने का दबाव बनाया गया था. ऐसा नहीं करने पर निगार को करीब एक घंटे तक धूप में भी खड़ा रखा गया था. जब छात्रा ने इसकी शिकायत अभिभावक से की तो अभिभावक ने इसकी सूचना नगर थाना की पुलिस को दी. पुलिस ने भी विद्यालय प्रबंधन से संपर्क साधा पर तो उल्टे प्रिंसिपल ने विद्यालय में अनुशासन की बात बता कर मामले को रफा-दफा कर दिया. बुधवार को स्कूल गयी निगार फातिमा को विद्यालय से निष्कासित करने का नोटिस थमा दिया.क्या कहते हैं प्रिंसिपलछात्रा स्कूल के नियम कानून की अवहेलना कर रही थी. इससे विद्यालय का माहौल खराब हो रहा था. इस कारण यह कार्रवाई की गयी.एनके उस्मानी, प्रिंसिपल ब्राइट कैरियर……………………………………………….

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें