कोलकाता. 8-13 जून तक कनाडा के वैंकूवर में त्वचा रोग पर एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन होने वाला है. वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ डर्माटोलॉजी में दुनिया के लगभग 20 हजार त्वचा रोग विशेषज्ञ भाग लेंगे. इसी सम्मेलन में एलर्जी, सफेद रोग, एटोपिक डर्माटाइटिस, टैन, सोरियासिस, स्टिवेनजनसन सिंड्रोम समेत चमड़े के विभिन्न रोगों के ऊपर यह विशेषज्ञ विचार विमर्श करेंगे. त्वचा रोगों के इलाज के नये तरीकों व शोध पर भी सम्मेलन में चर्चा की जायेगी. महानगर के विख्यात त्वचा रोग विशेषज्ञ (पेडियाट्रिक डमार्ेटोलजिस्ट ) डा. संदीपन धर को वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ डमार्ेटोलॉजिस्ट में विशेष वक्ता के रुप में आमंत्रित किया गया है. देश के कुल नौ हजार रजिस्टर्ड डमार्ेटोलॉजिस्ट के बीच एकमात्र डॉ संदीपन धर को ही यह सम्मान मिला है. डॉ संदीपन धर को सम्मेलन में एटोपिक डर्मरटोलॉजी सत्र का अध्यक्ष चुना गया है. वह इस वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के साथ -साथ इस पुराने रोग पर अपने लंबे अनुभव व शोध को सारी दुनिया के विशेषज्ञों के साथ साझा करेंगे. एटोपिक डर्माटाइटिस के जनक माने जाने वाले अमेरिका के प्रोफेसर जॉन हेनिफिन भी वक्तव्य रखेंगे.
Advertisement
त्वचा रोग पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार 8 जून को
कोलकाता. 8-13 जून तक कनाडा के वैंकूवर में त्वचा रोग पर एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन होने वाला है. वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ डर्माटोलॉजी में दुनिया के लगभग 20 हजार त्वचा रोग विशेषज्ञ भाग लेंगे. इसी सम्मेलन में एलर्जी, सफेद रोग, एटोपिक डर्माटाइटिस, टैन, सोरियासिस, स्टिवेनजनसन सिंड्रोम समेत चमड़े के विभिन्न रोगों के ऊपर यह विशेषज्ञ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement