कोलकाता. नेस्ले इंडिया के लोकप्रिया उत्पाद मैगी नूडल्स की मुसीबत बढ़ती ही जा रही है. उत्तर प्रदेश के बाद अब महानगर में भी उसकी गुणवत्ता की जांच होने वाली है. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के खाद्य सुरक्षा व दवा प्रशासन (एफडीए) ने नेस्ले इंडिया से उसके सबसे लोकप्रिय उत्पाद मैगी नूडल्स के एक बैच को बाजार से वापस लेने की हिदायत दी है. उत्तर प्रदेश एफडीए का कहना है कि जांच में मैगी नूडल्स के उस बैच में शीशे की उच्च मात्रा पायी गयी है. जो स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है. बच्चों के बीच इस बेहद लोकप्रिय खाद्य पदार्थ की इस हकीकत के सामने आने के बाद कोलकाता नगर निगम ने भी इसकी जांच करवाने का फैसला किया है. निगम के स्वास्थ्य विभाग के मेयर परिषद सदस्य अथीन घोष ने कहा कि अधिकारियों को मैगी नूडल्स के पैकेटों की जांच करने के लिए कहा गया है. उन्हें कहा गया है कि मैगी के मार्च 2014 के एक पैकेट एवं वर्तमान में बाजार में उपलब्ध बैच के मैगी नूडल्स के एक पैकेट की जांच करें और यह पता लगाया जाये कि क्या वाकई मैगी नूडल्स में शीशे की अत्यधिक मात्रा है. मैगी नूडल्स के इन पैकेटों की जांच निगम के लेबोरेटरी में की जायेगी. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में मार्च 2014 के बैच के मैगी नूडल्स के जांच में शीशे की अधिक मात्रा पायी गयी थी. अगर वाकई मैगी के पैकेटों में शीशे की अधिक मात्रा पायी जाती है तो निगम नेस्ले इंडिया के खिलाफ कार्रवाई करेगा.
Advertisement
अब महानगर में भी होगी मैगी नूडल्स की जांच
कोलकाता. नेस्ले इंडिया के लोकप्रिया उत्पाद मैगी नूडल्स की मुसीबत बढ़ती ही जा रही है. उत्तर प्रदेश के बाद अब महानगर में भी उसकी गुणवत्ता की जांच होने वाली है. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के खाद्य सुरक्षा व दवा प्रशासन (एफडीए) ने नेस्ले इंडिया से उसके सबसे लोकप्रिय उत्पाद मैगी नूडल्स के एक बैच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement