बच्चों के चेहरे पर दिखा खौफफोटो:प्रतिनिधि, रानीगंजमिर्जापुर में तेंदुआ का बच्चा मिलने से ग्रामीणों में दहशत है. खास कर किसान अब खेत में पक ी मकई की फसल कटवाने को लेकर चिंतित है. वहीं इन सबके बीच बहियार में घटना स्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर बसा एक परिवार अपनी सुरक्षा को लेकर खौफजदा हैं. मालूम हो कि गुरुवार को मो इसराईल के घर से महज सौ मीटर दूर स्थित प्रदीप शर्मा के मकई खेत से तेंदुआ का बच्चा ग्रामीणों ने उठा कर गांव लाया था. प्रदीप शर्मा के खेत के पास बसे मो इसराईल को अपने बच्चे की तलाश में तेंदुआ के भटकने की आशंका सता रही है. इससे मो इसराईल का परिवार खौफजदा है. डरी-सहमी घर की महिलाएं रिजवाना खातून, मुस्तारा खातून व इस्तारा खातून ने कहा कि रात में तेंदुआ अपने बच्चे को जरूर खोजेगा. इस दौरान भटकते हुए उसने हमारे घर पर हमला कर दिया तो आफत आ जायेगी. परिजनों को दो नौनिहाल साकीर व साबा की सुरक्षा की चिंता होने लगी है. बगल के महादलित टोला में भी तेंदुआ के आने की आशंका से ही लोग भयभीत हैं. खास कर बच्चों के चेहरे पर खौफ दिखा. वहीं वनपाल की माने तो तेंदुआ को पकड़ने के लिए विशेष दस्ता मंगवाया जायेगा. इसकी मदद से क्षेत्र में संबंधित तेंदुआ की तलाश की जायेगी. बहरहाल ग्रामीणों ने अपनी सुरक्षा को लेकर वन अधिकारियों से गुहार लगायी है.
BREAKING NEWS
भयभीत हैं ग्रामीण, सुरक्षा को ले हैं चिंतित
बच्चों के चेहरे पर दिखा खौफफोटो:प्रतिनिधि, रानीगंजमिर्जापुर में तेंदुआ का बच्चा मिलने से ग्रामीणों में दहशत है. खास कर किसान अब खेत में पक ी मकई की फसल कटवाने को लेकर चिंतित है. वहीं इन सबके बीच बहियार में घटना स्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर बसा एक परिवार अपनी सुरक्षा को लेकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement