पूर्णिया: धमदाहा प्रखंड स्थित पारसमणि पंचायत भवन में आयोजित सभा में प्रदेश युवा कांग्रेस ने केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल को किसान विरोधी करार दिया. इस अवसर पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह प्रदेश युवा कांग्रेस प्रभारी राधेश्याम मुबैल ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल किसान विरोधी है. वर्ष 2013 में केंद्र की यूपीए सरकार जिस भूमि अधिग्रहण बिल को आकार दिया था, उसमें वर्तमान सरकार ने व्यापक फेरबदल कर दिया है. भाजपा ने इस बिल के महत्वपूर्ण अंशों को छांट कर किसानों के हितों को दरकिनार कर दिया है.
जबकि यूपीए सरकार ने भूमि अधिग्रहण से पूर्व किसानों की सहमति आवश्यक थी. जिसे वर्तमान बिल में शामिल नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि बिल के विरोध में प्रत्येक लोक सभा क्षेत्र से हजारों किसानों द्वारा पोस्टकार्ड में विरोध दर्ज करा कर राष्ट्रपति तक पहुंचाने का काम युवा कांग्रेस कर रही है. उन्होंने कहा कि इस बिल के माध्यम से किसानों की जमीन छीनने की आशंका बढ़ाई है साथ ही साथ खेतिहर मजदूरों को बेरोजगार करने की मंशा भी उजागर हो रही है. उन्होंने कहा कि इस बिल के आने से देश के उद्योगपतियों को सीधा लाभ मिलेगा. इस मौके पर पोस्टकार्ड अभियान के तहत किसानों से अपना विरोध दर्ज कर राष्ट्रपति को भेजने की अपील की गयी.