संयुक्त सचिव सुनील कुमार पर पटना के गौरीचक थाना के एक स्कूल के निबंधन के लिए मदन बिहारी सिंह नाम के व्यक्ति से रिश्वत मांगने का आरोप था. निगरानी ब्यूरो के एसपी अश्विनी कुमार ने बताया कि उन्हें यह सूचना मिली थी कि संयुक्त सचिव सुनील कुमार पचास हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं.
इस सूचना पर निगरानी ब्यूरो की टीम डीएसपी के नेतृत्व में परीक्षा समिति के कार्यालय पहुंची और उन्हें रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. गौरतलब है कि स्कूलों के एफिलिएशन का अधिकार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को है. मदन बिहारी सिंह ने इस संबंध में निगरानी ब्यूरो को लिखित शिकायत की थी. गिरफ्तार किये जाने के बाद सुनील कुमार को देर शाम मजिस्ट्रेट के समक्ष पश कर जेल भेज दिया गया.