17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनुवा में दो बच्चों समेत दंपती की हत्या

सोनुवा : सोनुवा थाना अंतर्गत नक्सल प्रभावित लोजों पंचायत के सुंदर पहाड़ी जंगल में बसे करंबा गांव में अपराधियों ने एक ही परिवार के दो बच्चों समेत परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी. घटना मंगलवार देर रात की बतायी जा रही है़ घटना के चश्मदीद 12 वर्षीय शुकरा हेंब्रम को भी अपराधियों ने […]

सोनुवा : सोनुवा थाना अंतर्गत नक्सल प्रभावित लोजों पंचायत के सुंदर पहाड़ी जंगल में बसे करंबा गांव में अपराधियों ने एक ही परिवार के दो बच्चों समेत परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी. घटना मंगलवार देर रात की बतायी जा रही है़

घटना के चश्मदीद 12 वर्षीय शुकरा हेंब्रम को भी अपराधियों ने धारदार हथियार से पीठ पर वार कर घायल दिया. शुकरा अभी भी घायलावस्था में गांव में अपने रिश्तेदार के घर में पड़ा हुआ है़ हत्या के कारण व अपराधियों के बारे में पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है.

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को करंबा गांव निवासी सोपो हेंब्रम (40वर्ष), पत्नी जबुना कुई (35 वर्ष), बड़ी बेटी पालो हेंब्रम (10वर्ष), बेटी नितिमा हेंब्रम (छह वर्ष) व पुत्र शुकरा हेंब्रम खाना खाने के बाद सो रहे थ़े

इसी दौरान रात करीब एक बजे अपराधियों ने घर में धावा बोल दिया और गृह स्वामी समेत अन्य तीन की हत्या कर दी. वहीं हमलावरों ने पुत्र शुकरा हेंब्रम को भी धारदार हथियार से पीठ पर प्रहार कर जख्मी कर दिया.

इधर, घायल शुकरा को अब तक अस्पताल में ले जाया गया है. बुधवार की दोपहर मृतक के दो भाई खेलाराम हेंब्रम व हिंदू हेंब्रम सोनुवा थाना पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी़ घटनास्थल सोनुवा थाना से करीब 25 किमी दूर है़ समाचार लिखे जाने तक चारों का शव घटना स्थल पर ही पड़ा हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें