Advertisement
पांच मिनट में पहुंचे पुलिस : सीएम
ऑनलाइन एफआइआर, सिटी व हाइवे पेट्रोलिंग का उदघाटन, बोले सीएम रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को राज्य में ऑनलाइन प्राथमिकी, रांची, जमशेदपुर व बोकारो में सिटी पेट्रोलिंग और रांची, जमशेदपुर व गिरिडीह में हाइवे पेट्रोलिंग व एंबुलेंस सेवा का उदघाटन किया. पुलिस मुख्यालय में आयोजित समारोह में उन्होंने कहा : सरकार पुलिस विभाग […]
ऑनलाइन एफआइआर, सिटी व हाइवे पेट्रोलिंग का उदघाटन, बोले सीएम
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को राज्य में ऑनलाइन प्राथमिकी, रांची, जमशेदपुर व बोकारो में सिटी पेट्रोलिंग और रांची, जमशेदपुर व गिरिडीह में हाइवे पेट्रोलिंग व एंबुलेंस सेवा का उदघाटन किया.
पुलिस मुख्यालय में आयोजित समारोह में उन्होंने कहा : सरकार पुलिस विभाग को हर सुविधा देगी. पुलिस के काम में राजनीतिक हस्तक्षेप कम किया है. पर पुलिस को भी निष्पक्ष और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देना होगा. मुख्यमंत्री ने कहा : 14 सालों में कई चीजें शुरू की गयीं. बाद में गाड़ियां खड़ी रख दी जाती हैं. सिटी व हाइवे पुलिसिंग का भी यही हाल न हो, इस बात का ध्यान रखें. अब पुलिस को घटना के पांच मिनट के भीतर घटनास्थल तक पहुंचना होगा.
भ्रष्टाचार बरदाश्त नहीं : मुख्यमंत्री ने पुलिस अधीक्षकों (बोकारो व जामताड़ा एसपी का जिक्र भी) के कामों की सराहना करते हुए कहा : कोयला, लोहा की चोरी बंद है. यह बताता है कि आप कर्तव्यनिष्ठ हैं.
सरकार भ्रष्टाचार को किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं करेगी. झारखंड के पास इतनी संपदा है, हम पांच साल में देश का और 10 साल में दुनिया का अग्रणी राज्य बन सकते हैं. इसके लिए निवेश जरूरी है. निवेश तभी होगा, जब राज्य में कानून-व्यवस्था बेहतर रहेगी. इसलिए पुलिस कानून-व्यवस्था की स्थिति ठीक करे और राज्य के विकास में सहयोगी बने.
बीपीएल के लिए मुफ्त : ऑनलाइन प्राथमिकी के लिए प्रज्ञा केंद्रों में 30 रुपये लगेंगे. मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि बीपीएल के लिए यह मुफ्त होगा. उन्होंने कनीय पुलिस अफसरों से कहा कि अगर उनके पास कोई बेहतर योजना है, तो सीधे बात करें. कहा : हम प्रोटोकॉल को नहीं मानते. अधिकारी किसी की आलोचना नहीं करें, क्योंकि इससे पूरे विभाग की छवि खराब होती है.
औद्योगिक घरानों से अपील : मुख्यमंत्री ने हाइवे पेट्रोलिंग और एंबुलेंस सेवा के लिए टाटा और मेडिका अस्पताल प्रबंधन को धन्यवाद किया. राज्य के दूसरे औद्योगिक घरानों व अमीर लोगों से भी सहयोग का आग्रह किया. कहा : राज्य पुलिस जल्द ही ऐसे 10 वाहन शुरू करेगी. कार्यक्रम का संचालन आइजी संपत मीणा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए एडीजी मुख्यालय अजय भटनागर ने कहा : मुख्यमंत्री की पहल पर कई काम शुरू हुए हैं. इसके लिए पुलिस परिवार की तरफ से मुख्यमंत्री को बधाई देता हूं.
अनुसंधान और कानून-व्यवस्था के लिए अलग-अलग होगी पुलिस
मुख्यमंत्री ने कहा : राज्य पुलिस बेहतर रिजल्ट दे. इसके लिए लंबे समस से अनुसंधान और कानून- व्यवस्था को अलग करने की बात की जा रही है. उन्होंने कहा : सरकार ने इसका आदेश दे दिया है.
जल्द ही अनुसंधान और कानून-व्यवस्था के लिए अलग-अलग पुलिस होगी. कार्यक्रम का संचालन करते हुए सीआइडी के आइजी संपत मीणा ने भी मुख्यमंत्री से इसकी मांग की थी.
कैसे करें ऑनलाइन एफआइआर
– jofs.jhpolice.gov.in पर जायें. संबंधित वेबसाइट खुलेगी
– आधार नंबर डालें. नहीं रहने पर भी शिकायत करा सकते हैं.
– शिकायत फॉर्म आने पर इसे निर्देशानुसार भरें
– आपके मोबाइल व ई-मेल पर एक कंप्लेन आइडी आयेगा. इससे कार्रवाई की जानकारी मिलेगी
– प्रज्ञा केंद्र में जाकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं
– लोग अपने कंप्यूटर से भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं
– चार जिलों के 10 थानों में दी गयी है सुविधा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement