बहेड़ी . विधान पार्षद मिश्री लाल यादव ने 19 मई की देर रात लोकनायक लोरिक की रही राजधानी केंगराडीह पर सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया. इस अवसर पर उन्होंने अपने एच्छिक कोष से आठ लाख रुपये देने की घोषणा की. यहां लोरिक की प्रतिमा के अनावरण के बाद चल रहे महाविष्णु यज्ञ को देखने आये दर्शकों ने करतल ध्वनि से श्री यादव का स्वागत किया. लेकिन सता संग्राम की घोषणा के बाद अहीरों की पौराणिक राजधानी में सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा अधिकतर लोगों के गले के नीचे नही उतरी. समाज सेवी उपेन्द्र यादव राधे राधे ने कहा कि अभी तक श्री यादव कहां सोए हुए थे. उन्हांेने कहा कि यहां दिल्ली महानगर पालिका के स्वास्थ्य समिति के चेयरमैन रामदयाल महतो ने वीर लोरिक की जो आदम कद प्रतिमा का अनावरण कराया है, वैसी प्रतिमा बिहार ही नहीं अन्य प्रदेशों में भी बिरले ही देखने को मिलेगी. सामुदायिक भवन की नींव रखते हुए विधान पार्षद ने कहा कि उन्हें यहां आने में कुछ देर हो गयी, लेकिन वे लोरिक की इस डीह को पर्यटन स्थल बनाने की दिशा में कोई कसर नही छोड़ेंगे. इस मौके राजद के प्रखंड अध्यक्ष रामबिलास यादव, दिलीप यादव, गोपाल लाल देव, प्रेम लाल यादव, मो. हसनैन आदि ने भी मौजूद थे.
विधान पार्षद ने किया सामुदायिक भवन का शिलान्यास
बहेड़ी . विधान पार्षद मिश्री लाल यादव ने 19 मई की देर रात लोकनायक लोरिक की रही राजधानी केंगराडीह पर सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया. इस अवसर पर उन्होंने अपने एच्छिक कोष से आठ लाख रुपये देने की घोषणा की. यहां लोरिक की प्रतिमा के अनावरण के बाद चल रहे महाविष्णु यज्ञ को देखने आये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement